- अनलॉक-1 के तीन दिनों में ही शहर में मिले 48 नए केस, एक्टिव केसेस की संख्या 94 पहुंची

- वेडनेसडे को 29 नए केस मिलने से कोरोना पेशेंट का आंकड़ा 400 पार करते हुए 418 हुआ

KANPUR: सिटी में कोरेाना वायरस स्प्रेड के सेकेंड फेज में संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। प्रवासियों के लौटने के बाद से नए एरियाज में वायरस के फैलने की रफ्तार बढ़ गई है। इसी का नतीजा है कि बीते एक हफ्ते में ही 10 नए हॉटस्पॉट बने हैं। वेडनसडे को ही सिटी में 4 नए हॉटस्पॉट बने। जहां कोरोना वायरस से संक्रमित पेश्ेांट्स मिले हैं। अनलॉक-1 के शुरुआती तीन दिनों में ही कोरोना के 48 नए केसेस मिल चुके हैं। और अब सिटी में वायरस से संक्रमितों की संख्या ने 400 का आंकड़ा भी पार कर लिया है। जिसमें से 94 एक्टिव केस हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है।

-----------

10 नए हॉटस्पॉट बने हैं बीते एक हफ्ते में

4 नए हॉटस्पॉट सिर्फ वेडनेसडे को ही बढ़े

300 से 400 का आंकड़ा छूने में लगे 25 दिन

117 कोरोना पेशेंट बढ़े बीते 25 ि1दनो में

25 दिन में बढ़े 117 पेशेंट्स

नए कोरोना केसेस मिलने की रफ्तार को आंकड़ों के लिहाज से देखें तो एक राहत की खबर भी है। नए कोरोना पेशेंट्स का आंकड़ा 300 से 400 तक पहुंचने में 25 दिन का वक्त लगा है। जबकि सिटी में एक दौर ऐसा भी रहा है जब महज 5 दिनों में ही 100 से 200 कोरोना पेशेंट्स बढ़े थे। सिटी में 10 मई को 301 कोरोना पॉजिटिव केस थे। जबकि 3 जून को यह संख्या बढ़ कर 418 हो गई है।

मूवमेंट से बढ़ा संक्रमण

लॉकडाउन-4.0 जोकि 17 मई से 31 मई तक लागू रहा। उसमें मूवमेंट को लेकर कुछ राहत दी गई थी। इसी दौरान प्रवासी श्रमिकों का पलायन भी शुरू हुआ। कानपुर में भी बढ़ी संख्या में प्रवासी कामगार लौट कर आए। इस दौर में सिटी में 52 कोरेाना पेशेंट्स मिले। 17 मई को शहर में कोरोना पेशेंट्स का आंकड़ा 316 था जोकि 31 मई तक 368 तक पहुंचा, लेकिन अनलॉक वन के तीन दिनों में ही 48 नए केस मिलने से मेडिकल फेटर्निटी से जुड़े लोग फेज-2 में संक्रमण की रफ्तार तेजी आने की बात बता रहे हैं। इसकी बड़ी वह मृूवमेंट का बढ़ाया जाना ही है।

---------------------

अनलॉक-1 में ऐसे बढ़े नए केस

डेट-- पॉजिटिव -- एक्टिव केस

1 जून- 8 पॉजिटिव -56 एक्टिव केस

2 जून- 11 पॉजिटिव-71 एक्टिव केस

3 जून- 29 पॉजिटिव- 94 एक्टिव केस

--------------------