जमशेदपुर: वैश्रि्वक महामारी कोरोनावायर के इस संक्रमण काल में कोल्हान विश्वविद्यालय,चाईबासा में लगातार अपनी परवाह किए बिना सेवाएं दे रहे विशुद्ध कोरोना योद्धा स्वच्छताकर्मी, दीदीयों एवं सुरक्षाकर्मियों को कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट-सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति के नेतृत्व में नर सेवा नारायण सेवा के मंत्र को आत्मसात करते हुए जागरुकता अभियान चलाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए विश्वविद्यालय सभागार में इन योद्धाओं के हाथों को हैंड सैनिटाइजर से सैनिटाइज करते हुए मास्क, लाइफ ब्वॉय साबुन, बिस्किट्स एवं हैंड सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान से बढ़ा मनोबल

अमिताभ सेनापति ने कहा कि वैश्रि्वक महामारी कोरोना वायरस से इस जंग में प्रथम पंक्ति में कोरोना योद्धा के रूप में हमारे स्वच्छता कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों का योगदान अतुलनीय है, जो अपने जीवन की परवाह किए बिना आम जनता के जीवन को बचाने के लिए रात-दिन कोरोना वायरस के खिलाफ दीवार बनकर खड़े हैं। अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए हमलोगों का यह कर्तव्य बनता है कि इन योद्धाओं का सम्मान करते हुए इनका मनोबल बढ़ाएं। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केयू की वीसी प्रो(डॉ)शुक्ला मोहंती, विशिष्ट अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ टीसीके रमन, कुलसचिव डॉ एसएन सिंह, प्रोक्टर डॉ एके झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।