-पहले 50 दिनों में आए थे 60 पॉजिटिव

-बीते 17 दिनों में 91 नए केस आए सामने

देहरादून,

उत्तराखंड में पिछले पखवाड़े में कोरोना के डबल केस सामने आ चुके हैं, ऐसे में सरकार के लिए प्रवासियों के उत्तराखंड में आने के बाद से कोरोना संक्रमण को रोकने का बड़ा चैलेंज है। 15 अप्रैल को उत्तराखंड में पहला मामला कोरोना पॉजिटिव आया था। इसके बाद से 50 दिन तक 60 मामले ही सामने आए, लेकिन प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू होते ही बीते 17 दिनों में 91 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। सबसे डराने वाले रिकॉर्ड 19, 20 और 21 मई को सामने आए जबकि 19 को 15, 20 मई को 11 और 21 मई को रिकॉर्ड 24 केस पॉजिटिव हुए। ऐसे में आने वाले दिनों में सरकार के सामने प्रवासियों को सख्ताई से क्वारंटीन करने और लॉकडाउन के नियमों का सख्ताई से पालन कराने की बड़ी चुनौती है।

क्वारंटीन का सख्ती से पालन करवा रही पुलिस

सरकार की ओर से प्रवासियों को लेकर क्वारंटीन करने को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है।

क्वारंटीन न पालन करने पर कार्रवाई

-कुल 182 लोगों के खिलाफ 141 मुकदमे दर्ज

-हरिद्वार में 59 लोगों के खिलाफ 52 मुकदमें दर्ज

-देहरादून में 2 मुकदमे दर्ज

-------------------

-15 अप्रैल को उत्तराखंड में आया था पहला मामला

-पहले 50 दिन में सामने आए 60 मामले

बीते 17 दिनों में 91 मामले

3 दिनों का रिकॉर्ड

19 मई- 15 केस

20 मई- 11 केस

21 मई- 24 केस

============================

एक नजर प्रवासियों पर-

अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों की संख्या -2.35 लाख

18 मई तक विभिन्न राज्यों से उत्तराखंड आने वाले व्यक्तियों की संख्या -1.29 लाख से ज्यादा

दिल्ली- 47400

उत्तर प्रदेश- 21172

हरियाणा- 21146

चंडीगढ़- 9016

पंजाब- 7065

गुजरात- 690

राजस्थान- 6591

महाराष्ट्र- 4767

कर्नाटक- 2524

अन्य राज्य- 2585

जाने के लिए हुए कुल रजिस्ट्रेशन- 41818

-----------------------------

उत्तराखंड से अन्य राज्यों को जाने के लिए रजिस्ट्रेशन- 41818

18 मई तक उत्तराखंड से बाहर जाने वाले -29551

यूपी -12759

बिहार -5703

जम्मू -2749

दिल्ली -1827

राजस्थान -1722

पश्चिम बंगाल -1326

हरियाणा -626

मणिपुर -402

पंजाब- 400

अन्य राज्य 2037

उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से दूसरे जनपदों को आने-जाने वालों की संख्या -- 94354