कानपुर। Coronavirus चीन का कोरोनावायरस अब बिहार तक पहुंच गया है। पटना में हाल ही में चीन से लौटी एक युवती में इस वायरस के लक्षण दिखने के बाद उसे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रह है कि लड़की बिहार के छपरा की रहने वाली है। युवती का इलाज पहले छपरा के एक अस्पताल में चल रहा था, उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान, वहां के डॉक्टरों ने युवती में बीमारी के लक्षण कोरोनावायरस से मिलते-जुलता पाया, जिसके बाद उन्होंने उसे पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया है। युवती का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।

अब तक 80 लोगों की गई जान
चीनी शहर वुहान से शुरू हुए कोरोनावायरस ने अब तक 80 लोगों की जान ले ली है और दुनिया भर में 2,750 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। बता दें कि थाईलैंड और हांगकांग में संक्रमण के आठ मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं अमेरिका और मकाऊ में पांच-पांच, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और मलेशिया में से चार-चार, फ्रांस और जापान में तीन-तीन, वियतनाम और दक्षिण कोरिया दो-दो, और कनाडा व नेपाल में एक-एक मामले में दर्ज किए गए हैं। चीन ने कहा है कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस वायरस से बीमार हुए लोग दो या तीन ऐसे व्यक्तियों के बीच से गुजर चुके हैं, जो पहले संक्रमित रह चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk