पुणे (पीटीआई)उत्तर प्रदेश से एक नाबालिग और आंध्र प्रदेश से एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर फेक वीडियो अपलोड किया है। पुणे पुलिस ने सोमवार को कहा कि वीडियो में दावा किया गया है कि मुर्गियों से कोरोना वायरस फैल रहा है। वीडियो के कारण महाराष्ट्र के कई इलाकों में मुर्गी पालन क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

फेक वीडियो से मुर्गी पालन व्यवसाय को करोड़ों की चपत

राज्य एनिमल हजबैंड्री डिपार्टमेंट ने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रमित करने वाले वीडियो के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र शिस्वे ने बताया कि एक वीडियो उत्तर प्रदेश के एक 16 साल के बच्चे ने अपलोड किया है। जबकि दूसरा वीडियो आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से एक व्यक्ति ने अपलोड किया है। उनका कहना है कि इन वीडियो के कारण मुर्गी पालन व्यवसाय को 650 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है।

National News inextlive from India News Desk