कोरोना जांच लैब को मिली अनुमति, 10 दिनों में शुरु हो जाएगी जांच

Meerut। मेडिकल कालेज में करोना जांच की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को लखनऊ में आयोजित बैठक में मेरठ मेडिकल कालेज में कोरोना जांच की लैब के स्वीकृति मिल गई। मेरठ में अगले 10 दिनों में जांच शुरु होने की संभावना है। कोरोना वायरस की जांच के लिए रियल टाइम पीसीआर तकनीक से वायरस को एम्पलीफाई कर उसका आरएनए निकाला जाएगा। मेरठ मेडिकल कालेज की लैब में उपकरण उपलब्ध हैं, सिर्फ किट की जरूरत पड़ेगी।

रोजाना होंगी 70 जांच

मेडिकल कॉलेज के माइक्त्रोबायोलॉजिस्ट डॉ। अमित गर्ग ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने के बाद जांच की तैयारी शुरु कर दी है। लैब जांच के लिए तैयार है, सिर्फ किट की जरूरत पड़ेगी। यह वायरस भी सर्दी, जुकाम, और छाती में संक्रमण पैदा करता है। इसका कोई इलाज या वैक्सीन नहीं है। ऐसे में जांच से हम इस वायरस को फैलने से रोक सकते हैं। लैब में रोजाना 60 से 70 मरीजों की जांच हो सकेगी।

एक सैंपल भेजा

वहीं मंगलवार को यूएसए से आई एक महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया इसके साथ ही 14 सैंपल अब तक हो गए, जिनमें से 10 सैंपल अभी तक नेगेटिव आए हैं। वहीं 54 विदेशियों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही है।