ऐसा है इंतजाम

990 पदों के लिए जिले में होनी है काउंसिलिंग

01 सेंटर काउंसिलिंग के लिए किया गया है तैयार

30 कमरों को काउंसिलिंग के लिए किया गया है एलॉट

50 अभ्यर्थी के बैठने का एक कमरे में रहेगा इंतजाम

डेट और टाइम

03 से 06 जून तक काउंसिलिंग का होगा आयोजन

04 जून को भारांक 76.02 तक सभी पुरुष अभ्यर्थी होंगे शामिल

05 जून को भारांक 76.1 से अंत तक सभी पुरुष अभ्यर्थी होंगे शामिल

01 फ‌र्स्ट डे दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरुष एवं समस्त महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग

09 बजे सुबह से शाम चार बजे तक चलेगी काउंसिलिंग

इन बातों का रखें ध्यान

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित शुल्क का बैंक ड्राफ्ट

सभी मूल अंक पत्र, प्रमाण पत्र, अभिलेख व स्वप्रमाणित फोटो कापी - दो प्रति में अलग-अलग फाइल में जनपद के निर्धारित आवेदनपत्र के साथ

4 पासपोर्ट साइज में फोटो

4 सादे लिफाफे रजिस्टर्ड डाक टिकट के साथ

निर्धारित प्रारूप पर 100 नोटरी शपथपत्र सहित उपस्थित हो

-कोविद 19 को देखते हुए अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना

-सभी अभ्यर्थी मास्क लगाकर ही काउंसिलिंग के लिए पहुंचे

-काउंसिलिंग के दौरान अपने साथ सेनेटाइजर रखना भी होगा अनिवार्य

69000 शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में दिखेगा कोरोना का असर

थर्मल स्कैनिंग के बाद काउंसिलिंग के लिए सेंटर में मिलेगा प्रवेश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के 69000 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। इस बार काउंसिलिंग पर कोरोना का असर साफ देखने को मिल रहा है। इसलिए सभी काउंसिलिंग सेंटर्स पर इस बार खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

पहली बार स्कूल में काउंसिलिंग सेंटर

कोरोना के संक्रमण काल में शुरू हो रही काउंसिलिंग के लिए पहली बार जिले में किसी स्कूल में सेंटर बनाया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए इस बार सेंट एंथनी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कराया जाना है। इसलिए इस बार स्कूल में काउंसिलिंग आयोजित की गई है। इसके लिए स्कूल में 30 कमरे अधिग्रहित किए गए हैं। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए प्रक्रिया पूरी कराई जा सके। सेंटर पर सिर्फ अभ्यर्थी को ही प्रवेश दिया जाएगा। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।

काउंसिलिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परिषद के निर्देशानुसार व सरकारी मानकों के अनुरूप काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करायी जाएगी।

-संजय कुमार कुशवाहा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी