रोम (आईएएनएस)इटली का तटीय शहर रिमिनी में एक 101 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना वायरस को मत दे दी है। वह अब इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। बता दें कि इस वायरस ने इटली के कुल 80,589 लोगों को संक्रमित किया है, साथ ही यह 8,215 लोगों की जान भी ले चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस व्यक्ति को केवल 'मिस्टर पी' के रूप में जाना जाता है और माना जा है कि यह बीमारी से उबरने वाले सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं। रिमिनी के उप-महापौर ग्लोरिया लिसी के अनुसार, 1919 में पैदा हुए मिस्टर पी में एक सप्ताह पहले कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मरीजों के लिए एक कहानी बन गए मिस्टर पी

गुरुवार को एक टेलीविजन इंटरव्यू में, लिसी ने कहा कि जैसे-जैसे वह ठीक हुए वह अस्पताल में हर किसी के लिए एक कहानी बन गए। उन्होंने कहा, '100 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति होने के बाद सभी के अंदर हमारे प्रति एक आशा जग गई है। हर दिन हम अस्पतालों में दुखद कहानियों को सुनते हैं। इस वायरस से अब तक कई लोगों की जान चली गई है और यह खासकर बुजुर्गों पर हावी है लेकिन वह बच गए। मिस्टर पी ने इस खतरनाक वायरस को मात दे दी है। अब उनका परिवार उनको अस्पताल से घर लेकर चला गया है।' बता दें कि इस वक्त इटली में सबसे अधिक घातक संख्याएं हैं, यहां तक कि इसने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है जहां से कोरोना वायरस की उत्पत्ति पिछले दिसंबर में हुई थी।

International News inextlive from World News Desk