नई दिल्ली (पीटीआई)चीन और कोरोना वायरस से प्रभवित अन्य देशों से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे 17 लोगों में स्क्रीनिंग के दौरान खतरनाक वायरस के लक्षण दिखे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस तरह के कई यात्रियों का पता लगाया है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा सूचित किए जाने के बाद 13 फरवरी तक, 5,700 से अधिक यात्रियों से संपर्क किया गया था। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '4,707 यात्रियों को घर में सबसे अलग दूर रहने की सलाह दी गई है। वहीं, 17 लोगों में इस वायरस का लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

Coronavirus: जापान के क्रूज पर 67 लोगों का रिपोर्ट आया पॉजिटिव, फ्रांस में एक व्यक्ति की मौत

एयरपोर्ट पर की जा रही है जांच

अधिकारी ने कहा कि इनके अलावा 817 ऐसे लोग भी हैं, जिनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। बता दें कि 17 जनवरी से चीन, हांगकांग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों को दिल्ली हवाई अड्डे सहित देश के 21 चिन्हित हवाई अड्डों पर कोरोना वायरस के लिए जांच की जा रही है। दिल्ली में जिन 4,705 यात्रियों को दूर रहने की सलाह दी गई है, उनमें से अधिकतम 1,249 पश्चिम दिल्ली जिले के रहने वाले हैं, जबकि 1,073 लोग मध्य दिल्ली में रहते हैं। दिल्ली सरकार बाहर से लौट रहे पीड़ितों के लिए पहले से ही खास व्यवस्था कर रखी है। अधिकारी ने कहा, 'कोई भी, जिसे कोरोना वायरस जैसे लक्षण समझ आते हैं, उसे तुरंत नजदीकी कंट्रोल रूम से संपर्क करना चाहिए। फिलहाल दिल्ली में उन यात्रियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है जो 15 जनवरी को चीन और अन्य देशों में गए थे और हवाई अड्डे की स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू होने से पहले दिल्ली लौट आए।'

National News inextlive from India News Desk