मनीला (आईएएनएस) फिलीपींस में कोरोना वायरस से 23 दिन के एक बच्चे ने दम तोड़ दिया है। शुक्रवार को इस बात की जानकारी मिली है। बता दें कि नवजात की मौत 5 अप्रैल को लीपा में हुई है। यह शहर फिलीपींस में मनीला के लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। हालांकि वायरस के लिए परीक्षण के परिणाम गुरुवार तक सामने नहीं आए थे। इससे पहले, बुधवार को ब्राजील में सांस की दिक्कत के चलते एक और चार दिन के बच्चे की मौत हो गई थी। वह भी कोरोना पॉजिटिव था। वहीं, इंटेंसिव केयर यूनिट में एक सप्ताह बिताने के बाद इस वायरस से बोलीविया में एक पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई। बता दें कि फिलीपीन स्वास्थ्य विभाग अभी तक अपने दैनिक बुलेटिन में लीपा में हुई बच्चे की मौत की पुष्टि नहीं कर पाया है।

फिलीपींस में कोरोना वायरस से कई लोग संक्रमित

फिलीपींस में कोरोना वायरस से 4076 लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा, इससे 203 लोगों की मौत हो गई है और 124 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे ने सोमवार को लुजोन के पूरे द्वीप के लिए सख्त संगरोधी उपायों का आदेश दिया है और 57 मिलियन निवासियों घर में रहने की सलाह दी है। इसके अलावा, उन्होंने 12 अप्रैल तक देश में लॉकडाउन की घोषणा की है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने घोषणा की है कि 14 अप्रैल से देश भर में प्रयोगशालाओं की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा चीन, दक्षिण कोरिया और ब्रुनेई द्वारा दान की गई हजारों परीक्षण किटों के आगमन के बाद, पॉजिटिव मामलों को अलग करने के लिए बड़े पैमाने पर परीक्षण किए जाएंगे।

International News inextlive from World News Desk