कोलकाता (पश्चिम बंगाल) (एएनआई)। Coronavirus कोरोना वायरस के बढते मामलों के बीच भारतीय सेना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कोलकाता में भारतीय सेना के 30अधिकारियों को एहतियात के ताैर पर क्वाॅरंटीन किया गया है क्योंकि वे कर्नल-रैंक आर्मी डॉक्टर के संपर्क में आए थे। रविवार को कर्नल-रैंक आर्मी डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा था। वर्तमान में क्वाॅरंटीम किए गए कर्नल-रैंक के डॉक्टर कोलकाता के कमांड अस्पताल में सेवारत हैं। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास एक आर्मी फैसिलिटीज की विजिट की थी।

एक जेसीओ और जवान में भी हो चुकी कोरोना की पुष्टि

आर्मी डाॅक्टर के अलावा एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और एक जवान में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना की चपेट में आया लेह में एक सैनिक अपने घर पर छुट्टी पर था, जहां वह ईरान से लाैटे अपने कोरोना पाॅजिटिव पिता की देखभाल कर रहा था। इसके बाद उसमें भी कोरोना की पुष्टि हुई। बीते 24 घंटों में देशभर में करीब 263 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के मुताबिक देश में अभी तक संक्रमितों की संख्या 1,574 हो गई है। इनमें 49 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं कोरोना की वजह से अब तक करीब 46 लोगों की जान जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk