नई दिल्ली (आईएएनएस)केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा कि इस वक्त कम से कम 33 डॉक्टर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्री ने दिल्ली एलजी अनिल बैजल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और निगरानी अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कोविड -19 की रणनीति पर चर्चा की गई और जमीनी रिपोर्टों का आकलन किया गया। हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली में कम से कम 4.11 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से प्रभावित हैं, जो एक चिंताजनक प्रवृत्ति है।

26 नर्स भी कोरोना से प्रभावित

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'दिल्ली में, कोविड -19 से प्रभावित स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रतिशत 4.11 प्रतिशत है। इसमें 13 पैरामेडिक्स, 26 नर्स, 24 फील्ड कर्मचारी और 33 डॉक्टर शामिल हैं। वे किसी न किसी तरह से कोरोना के एक्सपोजर से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यह चिंताजनक है।' उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले अधिकारियों से भी कहा कि प्रयास किए जाएं ताकि राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की संख्या में कमी आए।

हॉटस्पॉट्स की संख्या को करना होगा कम

हर्षवर्धन ने कहा, 'एक और बात जो चिंताजनक है, वह है हॉटस्पॉट्स की संख्या। दिल्ली में लगभग 96 से 98 हॉटस्पॉट हैं और यह संख्या कम होनी चाहिए। हालांकि, हम जानते हैं कि दिल्ली को बाहर से आने वाले लोगों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जबकि मरकज ने भी इस बीमारी को फैलाया है। लेकिन हमें दिल्ली की स्थिति में तेजी से सुधार करना होगा।' बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 3,000 से अधिक कोरोना वायरस मामले हैं।

National News inextlive from India News Desk