जौनपुर (पीटीआई/जेएनएन)। Coronavirus दिल्ली के निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात के जरिए तेजी से फैले कोरोना वायरस का खाैफ उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में फैल चुका है। यूपी के कई जिलों से लोग इस जमात में शामिल होने दिल्ली गए थे। उत्तर प्रदेश में करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों की तलाश शुरू की जा चुकी है। इसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं जो राज्य में ठहरे हुए हैं। जाैनपुर से करीब 50 लोग इस तब्लीगी जमात में शामिल हुए। जौनपुर प्रशासन ने दिल्ली और नोएडा से बसों में दो दिन पहले लौटे लोगों को स्कैन किया गया। इसमें से करीब 50 लोग ऐसे थे जो तब्लीग-ए-जमात में भाग लेने के बाद वापस लौट हैं। जाैनपुर जिले के डीएम दिनेश कुमार ने कहा इन लोगों को शिया कॉलेज में बनाए गए क्वाॅरंटीन सेंटर में रखा गया है। यहां इन सभी का यहां पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

लखनऊ में 23 विदेशी नागरिक पकड़े गए

वहीं अन्य जिलों की बात करें तो राजधानी लखनऊ में ऐसे 23 विदेशी नागरिक पकड़े गए तो बहराइच में 17 लोग पकड़े गए हैं। सीतापुर में दस और प्रयागराज में सात लोगों को क्वाॅरंटीन किया गया है। प्रयागराज के शाहगंज थाना अंतर्गत काटजू रोड पर अब्दुल्ल मस्जिद में ठहरे 36 लोग मंगलवार रात तलाश में सामने आए। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राज्य में करीब 79 विदेशी नागरिकों को क्वाॅरंटीन कराया गया है। इमसें इंडोनेशिया, मलेशिया, सूडान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कजाकिस्तान व थाईलैंड के निवासी हैं। निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में लखनऊ से भी 18 लोग गए थे, जिनकी तलाश शुरू हुई तो 23 अन्य विदेशियों को भी दबोचा गया।

10 तब्लीगी जमातें कानपुर आकर रुकीं

लॉकडाउन से पहले दिल्ली से 10 तब्लीगी जमातें कानपुर आकर रुकी हैं। वहीं मेरठ में दस और सरधना में नौ विदेशी जमातियों को क्वाॅरंटीन किया गया है। मेरठ से निजामुद्दीन जमात में गए आठ लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। सहारनपुर में 3जमातों में आए 51 विदेशी नागरिकों को पहले ही क्वाॅरंटीन किया जा चुका है। बिजनौर आठ जमातियों को पकड़ा गया है। इसके अलावा 68 लोग मथुरा, मैनपुरी और आगरा की मस्जिदों में मिले हैं। इनमें से मैनपुरी की मस्जिद में मिले 10 लोग शामली के और सिकंदरपुर में मिले 10 लोग अमरावती (महाराष्ट्र) के रहने वाले हैं। बहराइच में शहर की दो मस्जिद से पुलिस ने तब्लीगी जमात के 17 छिपे विदेशी नागरिकों को तलाश लिया है।

National News inextlive from India News Desk