नई दिल्ली (पीटीआई) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो दिनों में 14 राज्यों में पाए गए 647 कोरोना पॉजिटिव मामले तब्लीगी जमात की सभा से जुड़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि पिछले 24 घंटों में हुई 12 मौतों में से कुछ तब्लीगी जमात सभा से भी संबंधित हैं। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी निजामुद्दीन क्षेत्र में पिछले महीने की शुरुआत में सभा आयोजित हुई थी। भारत में अब तक कोविड-19 के 2,301 मामले सामने आए हैं और इससे 56 मौतें हुई हैं। गुरुवार को केवल कोरोना से 12 मौतें हुईं। अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार से 336 कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हुई है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 157 मरीज ठीक हो गए हैं।

इन राज्यों से सामने आया मामला

संयुक्त सचिव ने कहा कि जिन 14 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश से 647 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, उनमें अंडमान और निकोबार, दिल्ली, असम, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। अग्रवाल ने तब्लीगी जमात सभा के एक स्पष्ट संदर्भ में कहा, 'यदि हम पिछले कुछ दिनों में मामलों में वृद्धि देखें तो यह मुख्य रूप से एक विशेष स्तर पर वृद्धि के कारण हुआ है।' उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ नहीं रहे हैं। इसके अलावा अग्रवाल ने यह भी कहा कि 30 लाख लोगों ने कोरोना के जोखिम का आकलन करने में लोगों की मदद करने के लिए सरकार के 'AarogyaSetu' मोबाइल ऐप को डाउनलोड किया है।

National News inextlive from India News Desk