कानपुर। चीनी शहर वुहान में उत्पन्न हुआ कोरोना वायरस अब भारत सहित कई देशों में प्रवेश कर चुका है। इससे हजारों लोग मारे गए हैं और यहां तक कि अधिक संक्रमित भी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय समेत सभी लोग आजकल कोरोना वायरस से बचने के कई उपाय बता रहे हैं। हालांकि, घबराने की कोई बात नहीं है और किसी भी व्यक्ति को इस वक्त बुनियादी स्वच्छता का ध्यान रखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है। फिलहाल, ज्यादातर ध्यान कुछ हद तक मास्क पहनने, दस्ताने पहनने और हाथ धोने पर देना है लेकिन इसके साथ नियमित रूप से फोन और लैपटॉप जैसे पर्सनल गैजेट्स को भी साफ रखना बहुत जरुरी है ताकि वह इंफेक्शन ना फैला सकें।

फोन और लैपटॉप को दूषित होने से बचाएं

वैश्विक स्वास्थ्य अनुसंधान रिपोर्टों ने समय-समय पर आगाह किया है कि मोबाइल फोन बैक्टीरिया और वायरस के लिए गर्म होते हैं और रोग वाहक हो सकते हैं। यदि आपका फोन या लैपटॉप संयोग से दूषित है, तो वायरस से बचने में हाथ धोना काम नहीं आ सकता है। आपके स्मार्टफोन, लैपटॉप को संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह 8 बातें जाननी जरुरी हैं।

1. अपने मोबाइल फोन और रूमाल को एक ही पतलून की जेब में न रखें

2. फोन कॉल करने के लिए इयरफ़ोन का उपयोग करें। यह फोन से वायरस को आपके चेहरे पर स्थानांतरित करने की संभावना को कम करता है।

3. इंटरनेट कैफे या कार्यालयों में सार्वजनिक कंप्यूटर का उपयोग करने से बचें। ऐसी स्थिति में दस्ताने का उपयोग करें यदि आपको वास्तव में उनका उपयोग करने की आवश्यकता है।

4. अगर आपका स्मार्टफोन IP68 वाटर रेसिस्टेंट है तो साबुन और पानी का इस्तेमाल करें या हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। पहले अपना फोन स्विच ऑफ करना न भूलें। ध्यान दें कि शराब के साथ हाथ सैनिटाइजर या किसी भी सफाई उत्पाद का उपयोग आमतौर पर गैजेट की सफाई के लिए ठीक नहीं है।

5. अपने इयरफोन को भी साफ करना न भूलें। आप उसी के लिए किसी भी हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग कर सकते हैं।

6. अपने फोन या लैपटॉप को साफ करने के बाद हमेशा अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं

7. दिन में कम से कम एक बार अपने निजी गैजेट्स को नियमित रूप से साफ करने की आदत बनाएं

8. किसी के फोन या लैपटॉप को न छूने का प्रयास करें और अपने गैजेट को अन्य लोगों को देने से बचें