लखनऊ (पीटीआई)उत्तर प्रदेश में 89 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2,969 हो गई है। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में 75 में से 66 जिलों से 2,969 कोविड-19 मामले सामने आए हैं। छह जिलों में कोई सक्रिय मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि 1,080 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और 58 लोगों की मौत हो गई है। प्रसाद ने कहा कि राज्य में वसूली दर प्रतिशत बढ़ रही है और राष्ट्रीय प्रतिशत से ऊपर है। उन्होंने कहा कि रिकवरी का राष्ट्रीय प्रतिशत 28.71 है, जबकि उत्तर प्रदेश 38.37 है।

यूपी में बढ़ेंगी शराब, पेट्रोल और डीजल की कीमतें

बता दें कि कोरोना वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने के लिए शराब, पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार सरकार शराब के जरिए 2,350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त उत्पादन करेगी। वहीं पेट्रोल और डीजल पर वैट में वृद्धि के माध्यम से 2,070 करोड़ रुपये का राज्स्व प्राप्त करेगी। ये संशोधित दरें बुधवार आधी रात से लागू होंगी।

National News inextlive from India News Desk