नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एयर इंडिया ने भी विशेष भूमिका निभाई। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने इसकी तारीफ की। एयर इंडिया राहत सामग्री के साथ भारत से फ्रैंकफर्ट के लिए विशेष उड़ानें संचालित की। उसने उन यूरोपीय नागरिकों को सुरक्षित पहुंचाया जो भारत में कोरोना वायरस की वजह से फंसे थे। एयर इंडिया ने उस समय काफी सक्रियता दिखाई जब दुनिया भर में यात्री विमानों की व्यवस्था चरमरा गई। विशेष उड़ानों के वरिष्ठ कप्तानों में से एक ने एएनआई को बताया कि मेरे लिए और साथ ही पूरे एयर इंडिया चालक दल के लिए यह बहुत गर्व का क्षण था जब हमने पाकिस्तान एटीसी से यूरोप के लिए हमारे विशेष उड़ान अभियानों की प्रशंसा सुनी।

फ्रैंकफर्ट में राहत उड़ानों के लिए एयर इंडिया का स्वागत

हमने जैसे ही पाकिस्तान के फ्लाइट इंफाॅरमेशन रीजन (एफआईआर) और पाकिस्तान एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) में प्रवेश किया ताे हमें 'अस्सलाम अलैकुम! से वेलकम किया गया। इसके बाद पाकिस्तान एटीसी के हवाले से वरिष्ठ कप्तान ने कहा कि यह कराची का कंट्रोल है। फ्रैंकफर्ट में राहत उड़ानों के लिए एयर इंडिया का स्वागत है। पाकिस्तान एटीसी ने एयर इंडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें आप पर गर्व है कि इस महामारी की स्थिति में आप उड़ानें संचालित कर रहे हैं, गुड लक! । इस पर एयर इंडिया के कप्तान ने कहा कि बहुत बहुत धन्यवाद।

ईरान के हवाई क्षेत्र के लिए अगला राडार नहीं मिल रहा

इसके अलावा, जब विशेष उड़ानों की कमान संभालने वाले एयर इंडिया के कप्तान ने पाकिस्तान एटीसी से पूछा कि उन्हें ईरान के हवाई क्षेत्र के लिए अगला राडार नहीं मिल रहा है, तो पाकिस्तान ने तेहरान हवाई क्षेत्र को भारतीय जेट की स्थिति से अवगत कराया और एयर इंडिया के दो विशेष उड़ानों का विवरण प्रदान किया। एयर इंडिया के बोइंग -777 और बोरिंग 787 के कई चालक दल के सदस्यों को मुंबई और दिल्ली से यूरोपीय और कनाडाई नागरिकों के लिए विशेष निकासी उड़ानों के लिए तैनात किया गया था।

National News inextlive from India News Desk