नई दिल्ली (एएनआई)। चीन के वुहान शहर में इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप है। ऐसे में वहां से भारतीय नागरिकों को लाने वाले एयर इंडिया के विमान ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर पिछले सप्ताह इमरजेंसी लैंडिंग की थी। यह स्थिति तब बनी थी जब एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट चीन के वुहान से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। बीती दो फरवरी की सुबह 09:35 पर एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने एयर इंडिया की उड़ान, एआई -1349 के लिए इमरजेंसी सिचुएशन का अनाउंस किया। यह स्थिति टूटे हुए कॉकपिट विंडो इश्यू के कारण हुई थी। इस संबंध में एटीसी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्तों के तहत एएनआई को बताया कि फ्लाइट सुबह 09:38 बजे सुरक्षित उतरी और पूरी तरह से एक स्टैंड पर खड़ी थी।

यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

एयर इंडिया के विशेष विमान B-747 ने 2 फरवरी को वुहान से कुल 323 भारतीयों और 7 मालदीव के नागरिकों को निकाला। एयर इंडिया ने वुहान से कुल 640 भारतीयों को दो अलग-अलग अभियानों के तहत सुरक्षित निकाला है। इस दाैरान कैप्टन अमिताभ सिंह निकासी अभियान के प्रभारी थे। ऑपरेशन के निदेशक कैप्टन अमिताभ सिंह ने एएनआई को बताया कि सेेकेंड फेज में 2 फरवरी को एआई -1349 की उड़ान के लास्ट स्टेज में कॉकपिट विंडो टूट गया था। एटीसी की सूचना के बाद यात्रियों या विमान की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया।

अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई

इसके बाद पूरी सावधानी के साथ तुरंत बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। बता दें कि चीन में पिछले साल दिसंबर में कोरोनावायरस के बारे में जानकारी हुई थी। इसके बाद से अब तक वहां पर 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में इससे संक्रमित लोगों के सामने आने की बात आई है।

National News inextlive from India News Desk