न्यूयॉर्क (एएफपी) दुनिया की पॉपुलर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के एक कर्मचारी की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह कर्मचारी अमेजन के न्यूयॉर्क के एक गोदाम में काम करता था, जहां कर्मचारियों को बीमारी से बचाने के लिए कंपनी द्वारा तमाम सुरक्षा उपाय किए गए थे। अमेजन की प्रवक्ता लिसा लेवांडोव्स्की ने एक बयान में कहा, 'हम न्यूयॉर्क के स्टेटन द्वीप में हमारी साइट पर एक सहयोगी के नुकसान से बहुत दुखी हैं। उनका परिवार और प्रियजन हमारे संपर्क में हैं और हम उनके साथी सहयोगियों का समर्थन कर रहे हैं।' बता दें कि अमेजन दुनिया भर में लॉकडाउन और प्रतिबंधों का सामना कर रहे उपभोक्ताओं के लिए एक लाइफलाइन बन गया है और कंपनी बढ़ती मांग के साथ सामना करने के लिए कुछ 175,000 नए कर्मचारियों को जोड़ने की प्रक्रिया में है।

गोदाम के कर्मचारियों ने किया था विरोध

वहीं, कंपनी को गोदाम कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा है। उनका कहना है कि अमेजन उन्हें सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त उपाय करने में विफल रहा है। कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं सहित एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों ने पिछले हफ्ते स्टेटन द्वीप के गोदाम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि गोदाम में कर्मचारियों के वॉकआउट के बाद अमेजन ने अपने कर्मचारी क्रिस स्मॉल को नौकरी से निकाल दिया था, जिसके बाद मार्च में, न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने जांच के आदेश दिए थे। स्मॉल ने दावा किया कि कंपनी कोरोना वायरस से वेयरहाउस कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने में विफल रही है और कहा कि गोदाम में 50 से 60 कर्मचारियों के बीच बीमारी का लक्षण देखा गया है।

क्वारंटीन नियमों का किया उल्लंघन

अमेजन ने कहा कि स्मॉल को निकाल दिया गया है क्योंकि वह संगरोध नियमों का उल्लंघन करते हुए किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जिसमें वायरस पाया गया था। उसने बताया कि स्मॉल ने भी किया। बता दें कि अमेजन ने जोर देकर कहा कि उसने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए खर्च किया है। साथ ही उसे यह भी कहा कि स्टेटन द्वीप के गोदाम में संक्रमण की दर सामुदायिक दर से काफी कम है। बता दें कि अमेरिका का न्यूयॉर्क राज्य कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां 320,000 से मामले सामने आए हैं और लगभग 20,000 मौतें हुईं हैं।

International News inextlive from World News Desk