टोक्यो (रॉयटर्स)जापान में डायमंड प्रिंसेस क्रूज शिप पर अन्य 67 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसका मतलब है कि सभी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्री काट्सनोबु काटो ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि वह जापान के लिए एक विमान भेजेगा, जो अमेरिकी यात्रियों को जहाज से वापस लेकर आएगा। बता दें कि शनिवार को फ्रांस के अस्पताल में बुजुर्ग चीनी पर्यटक की मौत भी हो गई है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुजिन ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि यूरोप में इस वायरस से मौत का यह पहला है।

पाकिस्तान से एक संदिग्ध मामला आया सामने

इसके अलावा, पाकिस्तानी शहर एबटाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पहला संदिग्ध मामला दर्ज किया गया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्टिस्तान के रहने वाले व्यक्ति को एबटाबाद के अयूब मेडिकल अस्पताल (एएमएच) में रखा गया है। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति हाल ही में चीनी शहर वुहान से लौटा था। यह वही जगह है, जहां से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था। बता दें कि इस वायरस ने अकेले चीन में 1,500 से अधिक लोगों को मार डाला है, जबकि भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, पाकिस्तान से अभी तक इस वायरस से किसी के संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया है लेकिन कुछ दिनों पहले संदिग्ध मामले जरुर दर्ज किए गए थे।

International News inextlive from World News Desk