नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus : एक्टर अर्जुन कपूर फिर एक बार चैरिटी के लिए सामने आए हैं। अर्जुन ने इसके लिए अपने पर्सनल कपड़ों की सेल करने जा रहे हैं। उससे इकठ्ठा हुए पैसों से वो देश भर के आवारा जानवरों की मदद कर सकेंगे। दरअसल कोरोना वायरस की वजह से लागू लाॅकडाउन में न सिर्फ इंसान बल्कि जानवर भी सफर कर रहे हैं। इस पर अर्जुन ने कहा, 'मैं अपना बेस्ट कर रहा हूं कुछ आर्गनाइजेशंस को सपोर्ट करने के लिए। हम इस महामारी से लड़ते हुए सिर्फ इंसानो को ही नहीं बल्कि जानवरों को भी याद रखें।'

आवारा जानवरों का भरेंगे पेट

एक्टर ने बताया कि आवारा जानवर यहां- वहां खाने की खोज में घूम रहे हैं जैसे कि रेस्त्रां, स्टाॅल्स में पर उन्हें कहीं से भी खाना नहीं मिल रहा है। इसलिए एक्टर अपने बहुत से पसंदीदा कपड़े की तस्वीर खींच रहे हैं उसे बेंचने के लिए। उनके फैंस के पास छूट है कि वो सन ग्लासेस, कैप्स, उके शूज, टीशर्ट कुछ भी खरीद सकते हैं। अर्जुन ने कहा, 'मैं अपने छोटे- छोटे कदमों से दुनिया को सपोर्ट कर रहा हूं जिससे खाना और पानी आवारा जानवरों तक पहुंचाया जा सके।'

एक्टर ने आवारा जानवरों पर चिंता जताई

एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोग इस काम में मेरी मदद करेंगे। आवारा जानवर सड़कों पर रहने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। वो बेचारे या तो रेस्त्रां का बचा खाना पाते थे या फिर कोई अजनबी उन्हें डेली फीड करते थे पर अब वो भी नहीं हो पा रहा है। बहुत से आवारा जानवर भूख से मरे जा रहे हैं दुनिया भर में, जब हम इस वैश्विक महामारी से अपने ही देश में लड़ रहे हैं।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk