मैड्रिड (एएफपी) कोरोना दुनिया भर में अब तक हजारों लोगों का जीवन चुका है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अमेरिका में इस वायरस से एक दिन में करीब 1500 लोगों ने अपनी गंवा दी है। इसी तरह अब तक वहां 6,878 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, स्पेन में पिछले चौबीस घंटों में 932 लोगों की जान गई है। गुरुवार को यह संख्या 950 थी। इसी तरह वहां मृतकों की कुल संख्या 11,198 हो गई है। बता दें कि अमेरिका में इस वक्त संक्रमितों की संख्या 275,987 तक पहुंच गई है। खास बात यह है कि अमेरिका के बाद इटली (119,827) और स्पेन (119,199) में सबसे अधिक लोग संक्रमित हैं। इटली की बात करें तो वहां इस वायरस से अब तक दुनिया में सबसे अधिक 14,681 मौतें हो चुकी हैं।

तेजी से हो रहा है इस वायरस का प्रसार

इसी बीच, मौजूदा हालात को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने कहा है कि कोरोना वायरस से अभी और स्थिति खराब होने वाली है। उन्होंने सीरिया, लीबिया और यमन जैसे देशों में सीजफायर का आग्रह किया है ताकि वो कोरोना से लड़ने की तैयारी कर सकें। दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है। यह खतरनाक वायरस दो सौ से ज्यादा देशों में 1,096,593 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं, अब तक 58,645 लोगों की मौत हुई है। जबकि, 225,904 से ज्यादा अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

coronavirus: दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या करीब 11 लाख,अमेरिका,इटली व स्पेन में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित

ईरानी संसद के स्पीकर कोरोना पॉजिटिव

वहीं, फ्रांस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6,507 हो गई है। केवल शुक्रवार को 588 लोगों ने अपनी गंवाई है। इसको देखते हुए फ्रांस के प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को 15 अप्रैल से आगे बढ़ाने की संभावना जताई है। वहां पर 17 मार्च को इसकी शुरुआत हुई थी। राजधानी पेरिस में आइसीयू बेड खत्म हो चुके हैं। इसके अलावा, ईरानी संसद के स्पीकर अली लारिजानी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं ईरान में पिछले चौबीस घंटे में 134 और लोगों की जान गई है। इस तरह मरने वालों की संख्या 3294 हो गई है। ईरान में अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 53,183 हो गई है।

चीन में ठीक हो रहे हैं हालात

हालांकि, इस खतरनाक वायरस का प्रकोप पिछले साल दिसंबर में चीन से शुरू हुआ लेकिन अब यह 209 देशों और क्षेत्रों तक पहुंच गया है। उनमें से 147 ने घातक रिपोर्ट दी है। लातविया, किर्गिस्तान और सूरीनाम ने पिछले दिनों अपने देश में इस वायरस से पहली मौत की सूचना दी। चीन से बाहर 92 प्रतिशत या 1,014,954 मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि, चीन में हालात अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक कोरोना के कुल 81,639 मामले सामने आए हैं, इसमें से 3,326 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 76,751 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

International News inextlive from World News Desk