सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)ई-कॉमर्स कंपनी 'अमेजन' के लगभग 600 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कंपनी के एक कर्मचारी ने सीबीएस न्यूज को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से अब तक अमेजन के छह कर्मचारियों की मौत हो गई है। इंडियाना के एक अमेजन वेयरहाउस में काम करने वाली 59 वर्षीय जना जंप ने बताया कि उन्होंने शेल्ट्रिंग एट होम का पूरा फायदा उठाया क्योंकि उन्हें उनके स्वास्थ्य को लेकर डर था। जंप ने कहा, 'मैं आपको अभी बता सकती हूं कि हमारे पास कम से कम 600 मामले हैं। संख्या इससे भी अधिक हो सकती है।'

किसी भी कंपनी के पास कोई योजना नहीं

जना ने आगे कहा, 'मैं थोड़ा असहज थी ... मामले वाशिंगटन में शुरू हुए और ऐसा नहीं लगता कि किसी के पास भी कोई योजना थी, यहां तक कि अमेजन के पास भी। इसलिए उस बिंदु पर मेरा एकमात्र विकल्प छुट्टी लेना था।' बता दें कि अमेजन, इंक. अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट कंपनी है और उसने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के दौरान अतिरिक्त 175,000 लोगों को काम पर रखने की घोषणा की है। कंपनी को अमेरिका में गोदाम कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा है। उनका कहना है कि अमेजन उन्हें सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त उपाय करने में विफल रहा है। कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं सहित एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों ने पिछले हफ्ते स्टेटन द्वीप के गोदाम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

सवधानी बरतने में विफल रही कंपनी

बता दें कि गोदाम में कर्मचारियों के वॉकआउट के बाद अमेजन ने अपने कर्मचारी क्रिस स्मॉल को नौकरी से निकाल दिया था, जिसके बाद मार्च में, न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने जांच के आदेश दिए थे। स्मॉल ने दावा किया कि कंपनी कोरोना वायरस से वेयरहाउस कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने में विफल रही है और कहा कि गोदाम में 50 से 60 कर्मचारियों के बीच बीमारी का लक्षण देखा गया है।

International News inextlive from World News Desk