लखनऊ (पीटीआई) बाॅलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ नाफरमानी और लापरवाही के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने कई पब्लिक फंक्शन में हिस्सा लिया और कोविड-19 पाॅजिटिव निकलीं। पुलिस कमिश्नर सुरजीत पांडेय ने कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर सरोजनी नगर थाने में दर्ज की गई है।

तीन धाराओं में मामला दर्ज

उन्होंने कहा कि सरोजनी नगर थाने में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 269 (लापरवाही जैसे जानलेवा संक्रामक बीमारी को फैलाया), धारा 270 (नुकसान पहुंचाना जैसे जानलेवा संक्रमण रोक को फैलाने, जिससे किसी के मौत की आशंका हो), धारा 188 (सरकारी आदेश की अवहेलना करने) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Kanika Kapoor-कोरोना कांड से 300 लोगों की जान जोखिम में

2 एफआईआर और होंगे दर्ज

लखनऊ के चीफ मेडिकल ऑफिसर की शिकायत पर कनिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। दो और एफआईआर उनके खिलाफ हजरतगंज और गोमती नगर थाने में दर्ज किया जाएगा। आरोप है कि उन्होंने वहां तीन पब्लिक फंक्शन में हिस्सा लिया था। ये सभी इलाके इन थानों के अधीन आते हैं।

कनिका संग थे डिनर पार्टी में, खुद को आइसोलेट किया वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत ने

National News inextlive from India News Desk