बीजिंग (रॉयटर्स)। चीन में जनवरी अंत के बाद से सबसे कम संख्या में कोरोना वायरस के मामलों की सूचना मिली है। देश के वरिष्ठ चिकित्सा सलाहकार ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अप्रैल तक इसका असर पूरी तरह से खत्म हो सकता है। बता दें कि कोरोना वायरस से चीन में अब तक 1100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी चिंतित हैं क्योंकि इससे वैश्विक बाजार को भी काफी नुकसान पहुंचा है। चीन के फॉरमोस्ट चिकित्सा सलाहकार, जोंग नानशान ने कहा कि नए मामलों की संख्या कुछ प्रांतों में गिर रही है और साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने महामारी चरम पर होगी।

Coronavirus से एक दिन में करीब 100 लोगों की मौत, चीन में अब तक 900 से अधिक ने गवाई जान

मंगलवार को 97 लोगों की हुई मौत

रॉयटर्स से बात करते हुए जोंग ने मंगलवार को कहा, 'मुझे आशा है कि इस वायरस का असर अप्रैल में खत्म हो जाएगा।' बता दें कि चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, चीन में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 44,653 हो गए हैं, जिनमें 11 फरवरी को 2,015 नए मामले शामिल हैं। 30 जनवरी के बाद से नए मामलों में यह सबसे कम दैनिक वृद्धि थी। चीन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 97 अन्य लोगों की मौत हुई, इसी तरह मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1113 हो गई है। वहीं, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने महामारी को एक वैश्विक खतरा बताया है जो संभावित रूप से आतंकवाद से भी बदतर है। बता दें कि दुनिया भर के दर्जनों देशों और क्षेत्रों में कोरोना वायरस के सैकड़ों मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें हांगकांग और फिलीपींस से सबसे घातक मामले सामने आए हैं।

International News inextlive from World News Desk