नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 25 साै पार हो गई है। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर पर दिए गए डाटा के अनुसार अब तक यहां कोरोना के 2,902 मामले सामने आ चुके है। इसमें वर्तमान में 2650 केसे एक्टिव हैं जिनका उपचार हो रहा है। 183 लोग उपचार से ठीक हो गए या फिर डिस्चार्ज हो गए हैं। इसके अलावा अब तक 68 लोगों की माैत हो गई है। वहीं एक पीड़ित पलायन कर गया है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में पिछले दो दिनों में 14 राज्यों में 647 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2650 के आंकड़े में 50 से अधिक विदेशी नागरिक शामिल हैं। वहीं शनिवार सुबह कोरोना वायरस मामलों में छह ताजा मौतें दर्ज की गईं। इसमें तीन महराष्ट्र, दो दिल्ली और एक गुजरात से है।

नए मामलों में तब्लीगी जमात के लोग सबसे ज्यादा

इस प्रकार, महाराष्ट्र में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें (19), गुजरात (9), तेलंगाना (7), मध्य प्रदेश (6), दिल्ली (6), पंजाब (5), कर्नाटक (3), पश्चिम बंगाल ( 3), जम्मू और कश्मीर (2), उत्तर प्रदेश (2) और केरल (2)आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश ने एक-एक मौत की सूचना दी है। महाराष्ट्र में 423 पर सबसे ज्यादा महामारी की पुष्टि की गई, उसके बाद तमिलनाड में 411 संक्रमण हुए दिल्ली में मामलों की संख्या 386, केरल में 295, राजस्थान में 179 और उत्तर प्रदेश में 174 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि 3 अप्रैल (9 बजे) तक कुल 69,245 नमूनों का परीक्षण किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के इन नए मामलों में तब्लीगी जमात के लोग सबसे ज्यादा हैं।

National News inextlive from India News Desk