नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 14,933 केस सामने आए हैं। वहीं 312 माैतों के मामले सामने आए हैं। देश ने लगातार 12 वें दिन 10,000 से अधिक मामले दर्ज किमंगलवार को अपडेट किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे तक आंकड़ा 4,40,215 पहुंच गया है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,011 हो गई। कोरोना वायरस के 2,48,189 रोगियों के साथ ठीक होने की संख्या में वृद्धि हुई, जबकि 1,78,014 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा एक मरीज पलायन कर गया है।
वायरस संक्रमित रोगियों का रिकवरी दर 56.38 प्रतिशत
एक अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, कुल 10,994 कोरोना वायरस रोगी ठीक हुए हैं। इस तरह से कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों का रिकवरी दर 56.38 प्रतिशत तक है। मंगलवार सुबह तक दर्ज हुए माैत के केसेज में से 113 महाराष्ट्र के, दिल्ली के 58, तमिलनाडु के 37, गुजरात के 21, उत्तर प्रदेश के 19, पश्चिम बंगाल के 14, हरियाणा के 9, राजस्थान के 7 और तेलंगाना के छह है। मध्य प्रदेश से छह, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से पांच, जम्मू और कश्मीर से तीन, बिहार और पंजाब से दो-दो और छत्तीसगढ़, गोवा, ओडिशा और उत्तराखंड से एक-एक केस सामने आया है।

National News inextlive from India News Desk