नई दिल्ली (पीटीआई)। कोरोना वायरस के मामले देश में अब तक काफी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। लगातार चौथे दिन संक्रमण के 20,000 से अधिक मामलों को दर्ज किया गया है। इस तरह से देश में कोरोना वायरस के मामले 7 लाख के करीब पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह के अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में 24,248 नए कोरोना वायरस के केस दर्ज हुए हैं, जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 425 रही है। इस तरह से देश में अब तक 6,97,413 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा इस घातक वायरस ने करीब 19,693 लोगों की जिंदगी छीन ली है।

अब तक 60.85 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके

देश में अब तक 4,24,432 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और अपने घर जा चुके हैं, जबकि एक मरीज पलायन कर गया है। सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में 2,53,287 लोग इस समय इस बीमारी से लड़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय कहा कहना है कि इस प्रकार अब तक 60.85 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल हैं जिनकी भारत में रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना भारत

भारत विश्व स्तर पर कोरोना वायरस महामारी द्वारा तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित और केस दर्ज कराने वाला देश है। रविवार को भारत रूस से भी आगे निकल गया। कुल कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में केवल अमेरिका और ब्राजील ही भारत से आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस समय अमेरिका में कोरोना वायरस के 28 लाख 39 हजार से ज्यादा मामले हैं। वहीं ब्राजील में यह आंकड़ा 15 लाख 77 हजार पहुंच गया है।

National News inextlive from India News Desk