नई दिल्ली (आईएएनएस)। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,083 नए मामले सामने आए हैं और 460 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि केरल में हाल ही में आई तेजी के कारण रोजाना कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है और केरल ही देश में सभी सक्रिय कोविड -19 मामलों के आधे से अधिक के लिए जिम्मेदार है। इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है।

केरल में 4 दिन से लगातार संक्रमण का आंकड़ा 30 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ केरल में शनिवार को 31,265 मामले दर्ज किए। राज्य में पिछले चार दिनों से लगातार 30,000 से अधिक कोरोनावायरस संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं। नतीजतन, भारत में रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या में 8,783 मामलों की वृद्धि देखी गई। संयुक्‍त रूप से, भारत में कोविड के सक्रिय मामले 3,68,558 हो गए हैं। पिछले दिन हुई ताजा मौतों के साथ, भारत में कोविड -19 की मौत का आंकड़ा 4,37,830 हो गया है। मंत्रालय ने बताया है, हालांकि लगातार 63 दिनों से नए डेली केसेज की गिनती 50,000 से नीचे रही है।

पिछले 65 दिनों में वीकली पॉजिटीविटी रेट 3 परसेंट से कम
देश में कोविड का डेली पॉजिटीविटी रेट 2.57 प्रतिशत दर्ज किया गया है। पिछले 34 दिनों के दौरान भारत में डेली पॉजिटीविटी रेट 3 प्रतिशत से नीचे रहा है। साथ ही वीकली पॉजिटीविटी रेट 2.18 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 65 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है।

फिलहाल भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,18,8,642 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। भारत ने शनिवार को 17,55,327 कोविड परीक्षण किए, जिससे अब तक की गई टोटल टेस्टिंग की कुल संख्या 51,86,42,327हो गई है। शनिवार को ही देश में कोविड टीकों की 73.8 लाख से अधिक डोज दी गई हैं। जिससे अब तक कुल मिलाकर टीकाकरण की संख्या लगभग 63.09 करोड़ हो गई है।

National News inextlive from India News Desk