लखनऊ (पीटीआई)। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में 20 नए कोरोनोवायरस के मामले सामने आए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, 'राज्य में सक्रिय कोरोनावायरस मामलों की संख्या 869 है। राज्य के कुछ जिलों ने इस बीमारी को सफलतापूर्वक हरा दिया है और यह एक सकारात्मक संकेत है।' उन्होंने कहा कि राज्य के 49 जिलों से संक्रमण के मामले सामने आए हैं, कुछ जिलों ने COVID​​-19 कर्व को सफलतापूर्वक फ्लैट कर लिया है। अधिकारी ने कहा, 'पीलीभीत, हाथरस और महाराजगंज में सभी मामलों का इलाज हो गया है। इसी तरह, प्रयागराज और बरेली ने भी अपने सभी संक्रमित लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी है।'

छह जिलों में हालात चिंताजनक

हालांकि, प्रसाद ने छह जिलों - गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, आगरा और सहारनपुर को चिंता का विषय बताया क्योंकि ये संक्रमण के मुख्य केंद्र हैं। फिर भी, उन्होंने दावा किया कि उत्तरी राज्य घातक बीमारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में काफी प्रगति दिखा रहा है। प्रमुख सचिव ने कहा कि कुछ संक्रमित व्यक्तियों वाले जिले इस बीमारी को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्र या तो सिकुड़ रहे हैं या एक पूरा जिला संक्रमण मुक्त हो रहा है जो सकारात्मक है। उत्तर प्रदेश में अब तक 14 मौतें दर्ज की गई हैं सबसे ज्यादा पांच आगरा से, दो प्रत्येक मुरादाबाद और मेरठ से और एक-एक लखनऊ, कानपुर, बस्ती, बुलंदशहर और वाराणसी से। प्रसाद ने कहा, 'अब तक, आइसोलेशन वार्डों में 1025 लोग हैं, जबकि राज्य में क्‍वारंटाइन लोगों की संख्या 10814 है।'

रंग ला रहा सामूहिक प्रयास

अधिकारी ने वृद्धों की उचित देखभाल करने की आवश्यकता पर भी बल दिया क्योंकि वे संक्रमण की चपेट में आसानी से आ सकते हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि कुछ जिले धीरे-धीरे कोरोनोवायरस मुक्त हो रहे हैं। पीलीभीत, हाथरस और महराजगंज के बाद, अब प्रयागराज कोरोनवायरस मुक्त हो गया है। बरेली के जिला मजिस्ट्रेट, जिनके पास एक हॉटस्पॉट था, ने घोषणा की है कि वहां के मामले नकारात्मक हैं। अवस्थी ने कहा कि यह सब राज्य कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों और सार्वजनिक सहयोग के कारण ही संभव हो पाया है। 'इतनी बड़ी आबादी वाले राज्य में COVID-19 मामलों की संख्या कम है। यहां की विकास दर और मृत्यु दर भी राष्ट्रीय औसत से कम है।

मुजफ्फरनगर में कोरोनोवायरस के 21 सैंपल नेगेटिव

मुजफ्फरनगर में कोरोनोवायरस के लिए 21 से अधिक नमूने शनिवार को नकारात्मक निकले। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इसके साथ ही 262 में से 257 सैंपल नेगेटिव आए हैं। एडीएम ने कहा कि जिले के पांच लोगों ने अब तक सकारात्मक परीक्षण किया है, जबकि वर्तमान में दिल्ली और नोएडा में जिले के दो निवासियों ने भी सकारात्मक परीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि एहतियात के लिए जिले में अलग-अलग जगहों पर 3736 लोगों को क्‍वारंटीन किया गया है। इस बीच, मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि जिले में अब तक 2778 लोगों पर प्रतिबंध के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 2778 लोगों के खिलाफ 606 मामले दर्ज किए हैं जबकि 14370 वाहन मालिकों पर अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर आने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

नोएडा में तीन की टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव, दो को मिली छुट्टी

नोएडा में एक और ग्रेटर नोएडा में दो लोगों की COVID-19 की टेस्‍ट रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इसके साथ ही गौतम बौद्ध नगर जिले में कोरोना पीडि़तों का आंकड़ा 95 पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर इस बीमारी का इलाज करा रहे दो मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दे दी गई। नोएडा में सेक्टर 15 ए की एक 70 वर्षीय महिला और ग्रेटर नोएडा के अचार गांव के एक 39 वर्षीय व्यक्ति और 35 वर्षीय महिला ने कोरोनोवायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है,' जिला निगरानी अधिकारी सुनील डोहरे ने जानकारी दी। बुजुर्ग महिला दिल्ली की रहने वाली है और नोएडा में अपने बेटे से मिलने गई थी, उन्होंने कहा, परीक्षण एक निजी लैब में किया गया था। डोहरे ने बयान में कहा, 'पिछले 24 घंटों में 82 टेस्‍ट रिपोर्ट में से 79 नेगेटिव और तीन पॉजिटिव आई हैं। अब तक जिले में 34 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार तक COVID-19 परीक्षण के लिए 2,005 नमूने लिए गए थे। विभाग ने कहा कि वर्तमान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1119 लोग निगरानी में हैं, जबकि 500 ​​क्‍वारंटीन हैं।

फतेहपुर में संदिग्‍ध कोरोना मरीज की मौत

फतेहपुर जिले में COVID-19 वार्ड में एडमिट एक व्‍यक्ति की शनिवार को मौत हो गई। उसे कोरोनावायरस के लक्षण दिखने के बाद यहां एडमिट कराया गया था। उसका सैंपल जांच के लिए लखनऊ गया हुआ है जिसकी रिपोर्ट का अभी इंतजार है। सीएमओ फतेहपुर उमाकांत पांडे ने जानकारी दी। उन्‍होंने यह भी बताया कि रोगी पहले से टीबी का मरीज था और जिला अस्‍पताल में गुरुवार को एडमिट कराया गया था जहां एक दिन बाद उसकी मौत हो गई। व्‍यक्‍ति मुंबई में मजदूरी करता था व 2 फरवरी को घर लौटा था। कुछ समय पहले हल्‍के बुखार व खांसी का गांव के ही अस्‍पताल में इलाज करा रहा था, आराम न मिलने पर उसे जिला अस्‍पताल लाया गया। राज्य सरकार द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक आगरा (199) और लखनऊ (163) के साथ गौतम बुद्ध नगर (95) को मिलाकर 974 पॉजिटिव केस दर्ज किए हैं।

National News inextlive from India News Desk