बीजिंग/वुहान (पीटीआई) चीनी शहर वुहान (कोरोना वायरस का मुख्य केंद्र) में हजारों लोगों ने बुधवार को शहर से बाहर निकलना शुरू कर दिया क्योंकि प्रशासन ने 73 दिनों बाद अपना लॉकडाउन को हटा दिया है। बता दें कि शहर से लॉकडाउन ऐसे समय में हटाया गया है, जब देश में कोरोना के ताजा मामलों की संख्या 1,000 को पार कर गई है व इससे दो नई मौतों ने सरकार की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने बुधवार को बताया कि देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 62 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 59 ऐसे मरीज हैं जो बाहर से आए हैं। इसी तरह, चीन में अब तक कोरोना के 1042 नए मामले सामने आ चुके हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि तीन नए घरेलू मामले भी दर्ज किए गए हैं, जिनमें शेडोंग प्रांत के दो और ग्वांगडोंग प्रांत के एक व्यक्ति शामिल हैं।

137 कोरोना पॉजिटिव मामलों में नहीं दिखा बीमारी का लक्षण

एनएचसी ने कहा, मंगलवार तक कोरोना पॉजिटिव के ऐसे 137 नए मामले दर्ज भी किए गए हैं, जिनमें बीमारी का कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिया है। इसके अलावा 1,095 स्पर्शोन्मुख (नहीं दिखता बीमारी का कोई लक्षण) मामले अभी भी मेडिकल ऑब्जरवेशन में हैं। बता दें कि चीन में मंगलवार को दो मौतें हुईं। इसी तरह देश में मौत की कुल संख्या 3,333 हो गई है। वहीं, चीन में मंगलवार तक 81,802 लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिली है, जिसमें 1,190 रोगियों का अभी भी इलाज किया जा रहा है, जबकि 77,279 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

ढील देने का यह सही समय नहीं

बता दें कि चीन में बढ़ते मामलों के बीच विज्ञानियों ने चेतावनी दी थी कि यह पूरी तरह से प्रतिबंधों में ढील देने का समय नहीं है लेकिन इसके बावजूद वुहान में लॉकडाउन को हटा दिया गया है। सरकार ने स्वास्थ्य प्रमाणपत्र हासिल करने वाले सभी स्थानीय लोगों के लिए सड़क, हवाई और ट्रेन यात्रा पर प्रतिबंध हटा दिया है। प्रतिबंध हटने के बाद एक्सप्रेसवे टोल गेट्स पर कार की लंबी कतारें और ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिल रही है।

International News inextlive from World News Desk