बीजिंग (आईएएनएस)चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,665 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि केवल शनिवार को इस खतरनाक वायरस से 149 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार, शनिवार को कोरोना वायरस के 2,009 नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस के लक्षण कई हद तक ठंड से होने वाली बीमारी की तरह ही होते हैं। बुखार व थकान, सूखी खांसी, अपच और सांस की तकलीफ रहती है। देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की कुल संख्या अब बढ़कर 68,500 हो गई है। प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि सबसे अधिक मौतें हुबेई प्रांत में हुईं हैं, यहां 1596 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।वहीं, हुबेई से लगभग 1,850 नए मामले सामने आए हैं।

वुहान में 24 घंटों के भीतर 110 लोगों की मौत

वहीं, वुहान में 24 घंटों के भीतर 110 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि उन्होंने शहर में 20,000 से अधिक चिकित्सा पेशेवरों को जुटाया है, जो लोगों के इलाज में जुटे हैं। एनएचसी ने कहा कि शनिवार से देश भर में 219 गंभीर मामलों की पहचान की गई, जबकि 1,323 लोगों को ठीक करने के बाद छुट्टी दे दी गई है। शनिवार को एशिया के बाहर फ्रांस से मिलने वाली पहली मौत की सूचना के बाद, चीन के बाहर अब मरने वालों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले जापान, फिलीपींस और हांगकांग से एक-एक लोगों की मौत की रिपोर्ट मिली थी। हालांकि, वायरस दुनिया भर के लगभग 30 देशों में फैल गया है। हर देश इसको लेकर सतर्क हैं।

International News inextlive from World News Desk