लखनऊ (ब्यूरो)। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना आपदा से निपटने के लिए चलाये जा रहे अभियान में बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक आवश्यक सुविधाएं व शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में नियंत्रण केंद्र की अहम भूमिका होगी। लोगों तक क्वारंटाइन व आइसोलेशन वॉर्ड तथा लेवल-1 से 3 तक के कोविड अस्पतालों की जानकारी देने के साथ ही जरूरतमंदों तक खाने के पैकेट आदि पहुंचाने में इसका बेहतर ढंग से उपयोग किया जाएगा।

कंट्रोल रूम के लिये नियुक्त होंगे नोडल ऑफिसर

सीएम ने नियंत्रण केंद्र में सभी सूचनाएं प्राप्त कर उन्हें संकलित करने और सूचना को सही व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ समाधान करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने सभी जिलाधिकारियों से एक जिम्मेदार नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर अपने जिलों के कंट्रोल रूम को 24 घंटे संचालित करने का निर्देश दिया। एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र के जरिए बहुत कम समय में प्रदेश के सभी जिलों को जोडऩे के लिए उन्होंने राजस्व विभाग की भी सराहना की।

कम्युनिटी किचन व शेल्टर होम की जानकारी देने वाला मोबाइल एप लॉन्च

विभिन्न जिलों में बनाये गए कम्युनिटी किचन और शेल्टर होम की गूगल मैप पर जानकारी देने वाले मोबाइल एप को भी सीएम ने इस अवसर पर लॉन्च किया। लोकार्पण के बाद सीएम ने आगरा व गोरखपुर में बनाए गए कंट्रोल रूम, मेरठ में स्थापित कम्युनिटी किचन तथा उप्र कोविड केयर फंड में 51 हजार रुपये दान करने वाले आशुतोष त्रिपाठी से संवाद भी किया।

प्रदेश की अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं से भी जुड़ेगा नियंत्रण कक्ष

अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने सीएम को बताया कि एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र अन्य विभागों के साथ जुड़कर कोविड-19 महामारी की रोकथाम और राहत से संबंधित सूचनाएं एकीकृत रूप से प्राप्त करेगा। इस प्रकार यह मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम पोर्टल और डैशबोर्ड के तौर पर भी काम करेगा। एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र प्रदेश के सभी जिलों के कंट्रोल रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ा है। इसे देश के अन्य राज्यों के स्टेट कंट्रोल रूम से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है। एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र को शीघ्र ही प्रदेश की अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं जैसे कि 112, 1076, 1090, 108 और 102 से भी जोड़ा जाएगा।

टोल-फ्री नंबर 1070 पर भी कर सकते हैं संपर्क

अपर मुख्य सचिव राजस्व ने बताया कि एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र में राहत टोल-फ्री नंबर-1070 स्थापित किया गया है। इसके तहत 12 वर्क स्टेशन 24 घंटे काम कर रहे हैं। तीन से पांच अप्रैल तक इस टोल-फ्री नंबर पर 1167 कॉल आईं, जिनमें से 853 कॉल से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है। एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र में वीडियो मीटिंग के जरिये जिलों में कार्यरत फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ बैठक किए जाने की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में स्थापित कम्युनिटी किचन और शेल्टर होम को इस केंद्र के द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देखा जा सकता है।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk