इस्लामाबाद (आईएएनएस) पाकिस्तान सरकार ने अनुमान लगाया है कि देश में 1.23 करोड़ से 1.85 करोड़ लोग अपनी नौकरी खो देंगे और कोरोना वायरस के प्रकोप से मध्यम से गंभीर झटकों के कारण केवल तीन महीनों में अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर नुकसान होगा। गुरुवार को एक बैठक में नियोजन मंत्रालय ने प्रारंभिक अनुमानों पर चर्चा की, जो विभिन्न सरकारी संस्थाओं से प्राप्त जानकारी और पाकिस्तान विकास अर्थशास्त्र संस्थान द्वारा किए गए प्रारंभिक शोध पर आधारित हैं। एक तरफ जहां निजी कार्यालय और अधिकांश दुकानें बंद हैं लेकिन आवश्यक दुकानें खुली हैं, सरकार ने अनुमान लगाया है कि 1.85 करोड़ लोग बेरोजगार हो जाएंगे। पूर्ण रूप से लॉकडाउन होने के मामले में, सरकार ने आकलन किया है कि 30 प्रतिशत श्रम बल बेरोजगार होंगे।

अमेरिका में बेरोजगारी

वहीं, अगर अमेरिका की बात करें तो पिछले सप्ताह 66 लाख से अधिक अमेरिकियों ने बेरोजगारी लाभ के लिए आवेदन किया हैं। पिछले सप्ताह की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पिछले कुछ हफ्तों में लगभग 1 करोड़ छंटनी का सामना करना पड़ा है, वहीं 33 लाख लोगों ने दो सप्ताह पहले बेरोजगारी सहायता की मांग की है। श्रम विभाग की गुरुवार की चौंकाने वाली रिपोर्ट से पता चला है कि अमेरिका और विदेशों में अर्थव्यवस्थाओं की पृष्ठभूमि के खिलाफ नौकरी में कटौती हो रही है जो लगभग निश्चित रूप से एक गंभीर मंदी में डूब गए हैं क्योंकि दुनिया भर में इस वक्त व्यवसाय बंद हैं।

नॉर्वे में बेरोजगारी

इसके अलावा नॉर्वे में कोरोना वायरस के चलते बेरोजगारी की दर छह गुना बढ़कर 14.7 प्रतिशत हो गई है।एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 10.7 प्रतिशत पूरी तरह से बेरोजगार हैं, जबकि शेष 3 प्रतिशत आंशिक रूप से बेरोजगार के रूप में पंजीकृत हैं। नॉर्वे की सरकार ने तीन हफ्ते पहले स्कूलों और किंडरगार्टन सहित कई सार्वजनिक व निजी संस्थानों तुरंत बंद करने की घोषणा की, इससे अर्थव्यवस्था को नुकसान तो पहुंचा ही साथ में सैकड़ों हजारों लोगों की नौकरी चली गई।

International News inextlive from World News Desk