नई दिल्ली (एजेंसियां)। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मंगलवार को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए 80 लाख रुपये दान किए हैं। रोहित ने इसमें से पीएम केयर्स फंड को 45 लाख रुपये और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष को 25 लाख रुपये दिए। यही नहीं हिटमैन ने फीडिंग इंडिया ऑर्गनाइजेशन और वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को प्रत्येक को 5-5 लाख रुपये का दान दिया। इस बात की जानकारी भारतीय बल्लेबाज ने खुद ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, 'हमें अपने देश को पैरों पर वापस लाने की जरूरत है और हम पर भरोसा है। मैंने अपने हिस्से का दान किया। आप भी सहयोग करें।'

मिताली राज ने भी दान किया

भारतीय खेल प्राधिकरण के कर्मचारियों ने भी अपने तीन दिनों के वेतन को पीएम केयर्स फंड को दान कर दिया, जिसकी राशि 76 लाख रुपये थी। इसके अलावा भारतीय महिला एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज ने पीएम फंड में 5 लाख रुपये दान किए। साथ ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री फंड को इतनी ही रकम दी। मिताली की साथी क्रिकेटर पूनम यादव यादव, जिन्होंने महिला टी 20 विश्व कप 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो लाख रुपये दिए। भारत की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने भी स्वास्थ्य संकट के खिलाफ लड़ाई के लिए 1.5 लाख रुपये की मदद की।

कुश्ती संघ ने भी की मदद

उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की ओर से बृजभूषण ने घोषणा की कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये का योगदान देंगे। वाराणसी में कुश्ती संस्था के अध्यक्ष, संजय कुमार ने राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50,000 रुपये की मौद्रिक सहायता की घोषणा की है। बृज भूषण ने स्टार पहलवान बजरंग पुनिया की उनके योगदान के लिए प्रशंसा की है और सभी से इस संकट की घड़ी में आगे आने और दान करने का आग्रह किया है।

सानिया मिर्जा भी जुटा रहीं पैसे

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सोमवार को कहा कि वह एक सप्ताह में 1.25 करोड़ रुपये जुटाने में मदद कर रही हैं, जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस महामारी से लडऩे के लिए 1 लाख लोगों की जरूरत में मदद करेगी। सप्ताह में हमने जरूरतमंद लोगों को कुछ सहायता प्रदान करने के लिए एक टीम के रूप में प्रयास किया है। हमने हजारों परिवारों को भोजन प्रदान किया है और एक सप्ताह में 1.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो 1 लाख लोगों को बंद करने में मदद करेगा। एक निरंतर प्रयास कर रहा है और हम इस में हैं साथ है। बता दें सानिया ने यह जानकारी एक ट्वीट में दी।

इन लोगों ने भी की मदद

भारतीय खिलाड़ी और वर्तमान बंगाल अंडर -19 कोच प्रियंका रॉय ने भी राज्य राहत कोष में सीधे 10,000 रुपये का योगदान दिया। वर्तमान भारतीय टीम की खिलाड़ी ऋचा घोष, पूर्व महिला टेस्ट क्रिकेटर मिठू मुखर्जी और बंगाल अंडर -23 के कोच जयंत घोष दस्तीदार ने इससे पहले स्टेट रिलीफ फंड में योगदान दिया था। इसके अलावा, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) की संबद्ध इकाइयां अपना समर्थन देना जारी रखा फ्रेंड्स एथलेटिक क्लब ने 25,000 रुपये का योगदान दिया और जिमखाना क्लब ने 10,000 रुपये का दान दिया। मेमोरशिप कमेटी के सदस्य साकेत सूदन ने कैब के माध्यम से 5,000 रुपये का दान देने की बात कही।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk