जयपुर (एएनआई)Coronavirus Covid 19 Impact: ईरान से निकाले गए सात लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है। इसी तरह, राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या को 83 हो गई है। राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है। राज्य में इससे पहले आज सुबह कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आए थे। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, झुंझुनू से एक 44 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है, जो कुछ दिनों पहले दुबई होकर आया था। इसके अलावा अजमेर की 17 वर्षीय लड़की और डूंगरपुर का 65 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित हैं और दोनों पहले से संक्रमित जयपुर के एक 60 वर्षीय व्यक्ति के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत ने अब तक 1,117 सक्रिय कोरोना के सकारात्मक मामले दर्ज किए हैं।

मरीजों की संख्या में हो रहा है इजाफा

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 1,117 हो गई। इसमें 49 विदेशी शामिल हैं। वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 32 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा एक्टिव कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 942 है, वहीं 99 लोग या तो ठीक हो गए हैं अैर कुछ को छुट्टी दे दी गई है। वहीं एक पीड़ित पलायन कर गया है।

National News inextlive from India News Desk