जोहांसबर्ग (एएनआई)। कोरोना वायरस के बीच जारी लॉकडाउन के परिणामस्वरूप साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर लिजेल ली ने अपनी शादी को टाल दिया है। लिजेल ली की 10 अप्रैल को अपनी मंगेतर तांजा क्रोनिए से शादी होनी थी। दोनों की इंगेजमेंट पहले हो चुकी है, कपल करीब चार साल से एक-दूसरे को जानता है। सालों चले इस अफेयर के बाद आखिर दोनों ने शादी का फैसला किया, मगर कोरोना के चलते इनकी वेडिंग सेरेमनी टल गई।

अफ्रीकी क्रिकेट की दूसरी समलैंगिक जोड़ी

लिजेल ली और तांजा अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास की पहली समलैंगिक जोड़ी नहीं हैं। पिछले साल साउथ अफ्रीका की दो महिला क्रिकेटर वेन निकेर्क और मॉरीजेन केप की शादी भी सुर्खियों में रही थी। वेन निकेर्क और मॉरीजेन केप का समलैंगिक विवाह उस समय चर्चा में आया था जब जुलाई 2018 में पूरी महिला साउथ अफ्रीकी टीम इन दोनों की शादी में शामिल होने गई थी। बाद में केप ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें जारी कर हलचल मचा दी थी। वैसे आपको बता दें वेन और केप के अलावा करेंट इंटरनेशनल खिलाडिय़ों में न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट और ली ताहुहू ने भी समलैंगिक शादी रचाई है।

कई महिला क्रिकेटर ऐसी रचा चुकी हैं शादी

दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां समलैंगिक विवाह को मान्यता मिली है। न्यूजीलैंड उनमें एक है, यही वजह है कि न्यूजीलैंड की इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर हेली जेनसन ने 2019 में अपनी पार्टनर निकोला के साथ शादी की। निकोला हैनकॉक ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं, दोनों बिग बैश लीग में मेलबर्न की टीम से खेलती हैं। मेलबर्न स्टार्स ने अपने अफिशल ट्विटर अकाउंट पर महिला कपल की शादी की तस्वीरें शेयर की थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk