नई दिल्ली (पीटीआई)। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बावजूद वह तत्काल महत्व वाले मामलों पर स्काइप, फेसटाइम तथा वाट्सएप के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई करेगा। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत तथा जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस अनिरुद्ध बोस तथा जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस दीपक गुप्ता की तीन पीठें शुक्रवार को इन एप्लीकेशन्स के माध्यम से सुनवाई करेंगी। जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ सुबह 11 बजे सुनवाई करेगी, वहीं जस्टिस राव की अध्यक्षता वाली पीठ दोपहर एक बजे तथा जस्टिस मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ अपराह्न तीन बजे मामलों पर सुनवाई करेगी।

ई-फाइलिंग के जरिए दायर होगी याचिका

शीर्ष कोर्ट के सेकेट्री जनरल द्वारा जारी ताजा परिपत्र के अनुसार अत्यंत तात्कालिक जरूरत वाले मामलों में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड (एओआर) या वादी को पहले याचिका या आवेदन दाखिल करना होगा और इसमें ई-फाइलिंग को तरजीह देनी होगी। इसके बाद उन्हें अत्यंत तात्कालिक आवश्यकता का सार-संक्षेप इंगित करते हुए एक अन्य आवेदन दाखिल करना होगा। कोर्ट ने 23 मार्च को सफलतापूर्वक वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई का परीक्षण किया था और तीन मामलों पर सुनवाई की।

National News inextlive from India News Desk