नई दिल्ली (पीटीआई)राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक विशेष फंड के लिए नकली 'UPI ID' के खिलाफ दानदाताओं को सतर्क किया है। शनिवार को जारी एक एडवाइजरी में, भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने कहा कि उसने ऐसे कई फर्जी UPI आईडी को ट्रैक किया है, जो प्राइम मिनिस्टर सिटीजन अस्सिटेंट एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन (PM-CARES) फंड के लिए उपयोग की जाने वाली UPI ID की तरह हैं। बात दें कि CERT-In साइबर स्पेस की रक्षा करने वाली देश की नोडल एजेंसी है।

इस तरह के फेक आईडी की हुई पहचान

बता दें कि एजेंसी ने pmcares@ pnb, pmcares@hdfcbank, pmcare@Yesbank, pmcare@ upi, pmcare@sbi और pmcares@icici जैसे प्रचलन में कुछ नकली UPI आईडी की पहचान की है। उन्होंने बताया है, 'यह ध्यान दिया जा सकता है कि रियल UPI आईडी pmcares@sbi है और पंजीकृत खाता नाम PM CARES है।' एजेंसी ने लोगों से कहा है कि दान करने से पहले UPI ID और पंजीकृत नाम को एक बार वेरीफाई जरूर करें। एडवाइजरी में कहा गया है, 'नागरिकों, दाताओं और संगठनों को सलाह दी जाती है कि वे फंड के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट "pmindia.gov.in" पर जाएं।' बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मार्च को PM-CARES फंड को लॉन्च किया गया था और इसे अब तक करोड़ों का दान मिला है।

National News inextlive from India News Desk