नई दिल्ली (एएनआई)। Coronavirus कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में हर संभव प्रयास किए जा रहे है फिर भी इसके मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना पाॅजिटिव मामलों की आज संख्या 15 साै पार हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक डाॅक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर का जब कोरोना वायरस का चेक किया गया तो वह पाॅजिटिव निकली। वह क्वाॅरंटीन में चली गई। इस संबंध में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि डाॅक्टर दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में तैनात है। वह हाल ही में अपने भाई के घर गई थीं, उनका भाई कुछ दिन पहले ही यूनाइटेड किंगडम से लौटा था। इसकी जानकारी मिलते ही आज के लिए अस्पताल को बंद कर दिया गया है और उसको सैनेटाइज किया जा रहा है।

डाॅक्टर के संपर्क में आए अन्य लोगों का लगाया जा रहा पता

इसके अलावा कोरोना पाॅजिटिव डाॅक्टर के संपर्क में अब तक आए स्टाफ, पेशेंट व अन्य लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए। इसके बाद से यहां पर काेराेना पीड़ितों की संख्या 120 पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 24 घंटों में देशभर में करीब 263 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के मुताबिक देश में अभी तक संक्रमितों की संख्या 1,574 हो गई है। इनमें 49 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं कोरोना की वजह से अब तक करीब 46 लोगों की जान जा चुकी है।

National News inextlive from India News Desk