नई दिल्ली (एएनआई)एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नई दिल्ली के राजीव गांधी भवन में सिविल एविएशन मंत्रालय के (बी) विंग को सील कर दिया गया है और साथ ही नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को परिसर को सैनिटाइज करने के लिए कहा गया है। मंत्रालय के एक सूत्र ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि मंत्रालय का कर्मचारी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह 15 अप्रैल को आखिरी बार ऑफिस गया था। मंत्रालय ने मरीज के संपर्क में आए सहयोगियों को एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट करने के लिए कहा है।

हर संभव उठाया जा रहा है कदम

मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, 'दिल्ली सरकार इस मामले को देख कर रही है। वे कोन्टक्ट ट्रेसिंग और रिस्क प्रोफाइलिंग के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उचित कदम उठा रहे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मंत्रालय ने व्यक्ति को हर संभव चिकित्सा सहायता और सपोर्ट प्रदान की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'हम मंत्रालय के अपने सहयोगी के साथ खड़े हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें हर संभव चिकित्सा सहायता और सपोर्ट प्रदान की जा रही है। संपर्क में रहने वालों को भी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए कहा गया है। मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।'

National News inextlive from India News Desk