नई दिल्ली (आईएएनएस)रिटेल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन के क्लाउड आर्म 'अमेजन वेब सर्विसेज' (एडब्लूएस) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने भारत में अपने प्रमुख शिखर सम्मेलन को कोरोना वायरस के कारण रद कर दिया है। एडब्लूएस का समिट मुंबई में 7-9 अप्रैल तक होने वाला था। AWS के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'COVID-19 को लेकर जारी चिंताओं के कारण, Amazon Web Services ने मुंबई में 7-9 अप्रैल को होने वाले AWS मुंबई समिट को रद कर दिया है। हम बहुत सोच-विचार करने के बाद इस निर्णय पर पहुंचे हैं क्योंकि हमारे कर्मचारियों, ग्राहकों और भागीदारों की स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।'

बड़ी सभाओं से बच रही कंपनियां

बता दें कि अधिकांश कंपनियां बड़ी सभाओं से बच रही हैं क्योंकि कोरोना वायरस ऐसी सेटिंग्स में तेजी से फैल सकता है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi और Realme ने भी कोरोना वायरस के डर से मंगलवार को भारत में इस महीने अपने प्रोडक्ट लॉन्च कार्यक्रमों को रद करने की घोषणा की। Xiaomi 12 मार्च को Redmi Note की नई सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में था जबकि Realme 5 मार्च को Realme 6 और 6 Pro सीरीज को लोगों के सामने लाने वाला था। अब दोनों कंपनियां इस कार्यक्रम को ऑनलाइन आयोजित करेंगी, लोग सोशल मीडिया चैनलों व वेबसाइटों पर लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।

COVID-19 : Coronavirus से जुड़े हर सवाल का जवाब जो आपको पता होना चाहिए

कई टेक कंपनियों ने रद किए अपने कार्यक्रम

वहीं, Google, Microsoft, Facebook और इस तरह की टेक कंपनियों ने भी कोरोना वायरस के कारण अपने वार्षिक सम्मेलनों और आयोजनों को रद कर दिया है। Google I/O 2020 (12 मई से 14 मई) रद कर दिया गया। इसके बाद 24-27 फरवरी तक बार्सिलोना में आयोजित होने वाला मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC भी रद हो गया। इसके अलावा 6-8 अप्रैल तक सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होने वाला Google क्लाउड नेक्स्ट इन-पर्सन कार्यक्रम भी रद हो गया, जबकि इसका सिर्फ ऑनलाइन इवेंट आयोजित किया जाएगा। वहीं, 6-8 मई को कैलिफोर्निया के सैन जोस में आयोजित होने वाला फेसबुक F8 कार्यक्रम भी रद हो गया। वाशिंगटन के बेलव्यू एंड रेडमंड में 15-20 मार्च को Microsoft एमवीपी ग्लोबल समिट इन-पर्सन भी रद हो गया। हालांकि, इसका ऑनलाइन इवेंट केवल आयोजित होगा।

ये इवेंट्स भी हुए कैंसल

इसके अलावा कोरोना वायरस के चलते Google न्यूज इनिशिएटिव समिट (सनीवेल, कैलिफोर्निया में अप्रैल के अंत में) रद कर दिया गया। फेसबुक ग्लोबल मार्केटिंग समिट (सैन फ्रांसिस्को में 9-12 मार्च तक) रद हो गया। एडोब समिट (लास वेगास में मार्च 29-अप्रैल 2) इन-पर्सन रद कर दिया गया जबकि इसका ऑनलाइन इवेंट केवल आयोजित होगा। सिस्को लाइव मेलबर्न (मेलबर्न में 3-6 मार्च) रद कर दिया गया।

National News inextlive from India News Desk