केरल (पीटीआई)। कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक बड़ी संख्या में लोगों की माैत हो चुकी है। कोरोना से होने वाली माैतों में आज एक मामला केरल से सामने आया है। यहां के मलाप्पुरम में कोरोना वायरस की वजह से एक चार महीने की बच्ची की माैत हो गई। इस संबंध में मल्लपुरम के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि बच्ची जन्म से ही दिल की बीमारी से पीड़ित थी। उसका इलाज चल रहा था। हाल ही में उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। आज सुबह उपचार के दाैरान हृदय गति रुकने से उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि बच्ची को बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसे 21 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची की ट्रैवेल हिस्ट्री को लेकर कहा जा रहा है कि वह वह मलाप्पुरम जिले के मंजेरी में पय्यानद से आया था।

9 महीने का बच्चा भी कोरोना की चपेट में

वहीं हाल ही में उत्तराखंड में एक 9 महीने के बच्चे के कोरोना की चपेट में आने की खबर आई थी। अधिकारियों के मुताबिक बच्चे का पिता ने हाल ही में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शरीक हुआ था। इसके बाद पिता के कांटैक्ट में आने से बच्चा भी कोरोना की चपेट में आ गया था। बच्चे को देहरादून के जाखन इलाके के एक स्कूल में क्वाॅरंटीन किया गया था। बच्चे का पिता देहरादून में कोरोना पीड़ित तबलीगी जमात के 10 सदस्यों में से एक है। वह दून अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं इस दाैरान बच्चे की मां का काेरोना वायरस टेस्ट किया गया उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

National News inextlive from India News Desk