नई दिल्ली (पीटीआई) भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले थमने की स्थिति में भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 विश्व कप की अदला-बदली कर सकता है और 2021 की जगह इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है। बता दें कि कोरोना के कारण दुनिया भर में खेल प्रतियोगितांए पूरी तरह से बंद हैं। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले 2020 के टी-20 विश्व कप पर भी संशय के बादल छा गए हैं। दरअसल, भारत को 2021 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करनी है।

कर सकते हैं टूर्नामेंट की अदला-बदली

गावस्कर ने अपने बयान में कहा कि हम सभी जानते हैं ऑस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक अपने देश में विदेशियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह टूर्नामेंट अक्टूबर के मध्य में शुरू होगा। यही कारण है कि फिलहाल इसका आयोजन मुश्किल लगता है। उन्होंने कहा कि अगले साल टी-20 विश्व कप भारत में होना है। अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया समझौता करते हैं और भारत में कोरोना के मामले रुक जाते हैं तो वे टूर्नामेंट की अदला बदली कर सकते हैं। यह भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है और ऑस्ट्रेलिया में अगले साल लगभग इसी समय।

आइपीएल से पहले मैच होता है तो खिलाडियों को मिलेगा पर्याप्त अभ्यास

वहीं, कोरोना के चलते आइपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है लेकिन इसके सितंबर में आयोजन की संभावना है। गावस्कर ने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो टी-20 विश्व कप के ठीक पहले आइपीएल का आयोजन हो सकता है जिससे कि खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास मिल जाएगा। इसके बाद आप नवंबर में टी-20 विश्व कप और दिसंबर में यूएई में एशिया कप का आयोजन कर सकते हो। दिसंबर का महीना यूएई में टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बेहतर समय है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk