कानपुर। Complete list of Green Zone Districts in Uttar Pradesh: देशव्‍यापी लॉकडाउन को 4 मई के बाद दो सप्‍ताह तक बढ़ाए जाने के बावजूद ग्रीन ज़ोन में, उन गतिविधियों के अलावा जिनको समूचे देश में जोन की परवाह किए बगैर प्रतिबंधित किया गया है, को छोड़कर अन्‍य सभी गतिविधियों की अनुमति दी गई है, हालांकि बसों का परिचालन 50 प्रतिशत तक बैठने की क्षमता के साथ किया जा सकता है और बस डिपो अपनी 50 प्रतिशत क्षमता तक की बसों का परिचालन कर सकते हैं। नए दिशानिर्देशों के अंतर्गत, जोन के आधार पर देश भर में सीमित संख्या में गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। इनमें हवाई, रेल, मेट्रो और सड़क द्वारा अंतर-राज्यीय आवाजाही के द्वारा यात्रा; विद्यालय, महाविद्यालय और अन्य शैक्षणिक तथा प्रशिक्षण/ कोचिंग संस्थानों के लिए जाना; होटल और रेस्टोरेंट सहित आतिथ्य सेवाएं; सिनेमाघरों, मॉल, जिम, खेल परिसरों आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों का इकट्ठा होना; सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और अन्य प्रकार की सभाएं; और धार्मिक स्थलों पर लोगों के लिए पूजा का आयोजन शामिल है। हालांकि, चुनिंदा उद्देश्यों और एमएचए द्वारा स्वीकृत उद्देश्यों के लिए हवा, रेल और सड़क द्वारा लोगों की आवाजाही को स्वीकृति दे दी गई है।

Complete list of Green Zone Districts in Uttar Pradesh

ग्रीन जोन ऐसे जिले हैं जहां या तो अब तक संक्रमण का कोई भी पुष्ट (कन्‍फर्म) मामला नहीं आया है अथवा पिछले 21 दिनों में कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है। उत्‍तर प्रदेश में ग्रीन जोन में आने वाले जिलों की सूची निम्‍न है-
1. बाराबंकी 2. खीरी 3. हाथरस 4. महाराजगंज 5. शाहजहांपुर 6. अंबेडकरनगर 7. बलिया 8. चंदौली 9. चित्रकूट 10. देवरिया 11. फर्रुखाबाद 12. फतेहपुर 13. हमीरपुर 14. कानपुर देहात 15. कुशीनगर 16. ललितपुर 17. महोबा 18. सिद्धार्थनगर 19. सोनभद्र 20. अमेठी

Coronavirus Red Zone Districts in Uttar Pradesh: कानपुर, लखनऊ, आगरा समेत राज्‍य के यह जिले रेड जोन में

Coronavirus Green Zone Districts in Uttar Pradesh: शाहजहांपुर, बलिया, हमीरपुर, फतेहपुर समेत यह जिले ग्रीन जोन में

National News inextlive from India News Desk