कानपुर। भारत में अब कोरोनावायरस के पीडि़तों की संख्या तेजी से बढऩे लगी है। बीते कुछ दिनों में यहां पर कोरोनवायरस के मरीजों की संख्या 73 पहुंच गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी डिटेल के मुताबिक पूरे भारत में (विदेशी नागरिकों सहित) कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या 73 हो गई है। वहीं कोरोनावायरस पीडि़तों की मदद व इससे जुड़ी अन्य सुविधा के लिए एक हेल्‍पलाइन नंबर 011-23978046 और एक मेल आईडी ncov2019@gmail.com. भी जारी की गई है।

13 मार्च से भारत आने के सभी वीजा कैंसिल कर दिए

वहीं भारत में बढ़ते कोरोनावारस के मरीजों को देखते हुए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने 13 मार्च से भारत आने के सभी वीजा कैंसिल कर दिए हैं। इस फैसले के तहत राजनयिकों, अधिकारियों, संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रोजेक्‍ट वीजा को छोड़कर, किसी भी देश के नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वीजा 15 अप्रैल, 2020 तक निलंबित हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को अब इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है।

कोरोनावायरस कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका

डबल्यूएचओ ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि यह वायरस दुनियाभर में फैल चुका है। इसलिए अब इसे महामारी कहा सकता है। बता दें कि बीते साल दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुए कोरोनावायरस अब दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। अब तक कोरोनावायरस से कम से कम 4हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं दुनिया भर में 124,101 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk