बलिया (पीटीआई) कोरोना वायरस ने पूरे देश को परेशान कर दिया है। यह जानलेवा बीमारी जल्दी से खत्म हो, इसके लिए सभी लोग प्रार्थना कर रहे हैं। इससे प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश के बलिया में बेल्‍थरा रोड पुलिस चौकी में तैनात एक होमगार्ड ने अपने नवजात बेटे का नाम 'कोरोना' रखा है। रियाजुद्दीन के बेटे का जन्म शुक्रवार रात को हुआ, उन्होंने ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे का नाम इस बीमारी के बाद कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए रखा है। उन्होंने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, आजकल पूरी दुनिया कोरोनावायरस के खतरे से जूझ रही है। मेरे बेटे कोरोना का नाम लेना लोगों को बीमारी से बचाने और सतर्क रहने का संदेश देगा।'

उत्तर प्रदेश में 227 लोग संक्रमित

बता दें कि दिल्ली में तब्लीगी जमात से जुड़े 94 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 227 हो गई है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा और स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि इनमें से 21 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जबकि अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं। शुक्रवार को राज्य की गिनती 174 थी और बस्ती व मेरठ में दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सभी जिलों से कहा गया है कि वे सर्दी और खांसी की शिकायत करने वालों के हर दिन चार नमूनों की जांच करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि जमात से जुड़े कुल 1,281 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें से 977 को छोड़ दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk