वाशिंगटन (पीटीआई)अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कोरोना वायरस के खिलाफ रक्षा के रूप में एंटीमलेरिया ड्रग हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन लेने का बचाव किया है। बता दें कि एक दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि वह घातक संक्रमण से बचने के लिए यह दवा ले रहे हैं। वहीं, मंगलवार को ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'मुझे लगता है कि यह रक्षा के लिए सही है और मैं थोड़ी देर के लिए उस पर रहूंगा। मैं अपने आप में बहुत उत्सुक हूं, लेकिन यह बहुत सुरक्षित है।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इस दवा के बारे बहुत गलत बताया जा रहा है क्योंकि वह इसे खुद बढ़ावा दे रहा हैं। ट्रंप ने कहा, 'मैं स्पष्ट रूप से एक बहुत बुरा प्रमोटर हूं। अगर कोई और इसे बढ़ावा दे रहा है, तो वे कहेंगे कि यह अब तक की सबसे बड़ी बात है।'

डॉक्टरों से मिला बेहतर रेस्पॉन्स

ट्रंप ने कहा, 'यह एक बहुत शक्तिशाली दवा है जिसका मुझे अनुमान है लेकिन यह आपको नुकसान नहीं पहुंचाती है। मुझे इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।' उन्होंने आगे कहा कि इस दवा को दुनिया भर के डॉक्टरों से जबरदस्त समीक्षा मिली है। उन्होंने दावा किया कि इटली, फ्रांस और स्पेन जैसे देशों में इसके बारे में कुछ महान अध्ययन हुए हैं और अमेरिका में डॉक्टर इसके बारे में बहुत सकारात्मक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दवा सस्ती भी है। इसके अलावा, ट्रंप ने आरोप लगाया कि हाल ही में वेटरन अफेयर्स रोगियों पर एक अध्ययन गलत था और यह दवा उन लोगों को दी गई जो मरने के कगार पर थे। ट्रंप ने कहा, 'इस दवा को लेकर हाल ही में किया गया अध्ययन पूरी तरह से गलत था। इसे ऐसे लोगों को दिया गया, जो लगभग मरने के कगार पर थे। वह बुजुर्ग होने के साथ साथ दिल समेत ढेर सारी बीमारियों से पीड़ित थे।'

International News inextlive from World News Desk