नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के प्रमुख रमन आर गंगाखेडकर ने कहा कि नेशनल और रीजनल लेवल पर लॉकडाउन के निर्धारण में हॉटस्पॉट की पहचान एक महत्वपूर्ण कदम होगा। हालांकि मरकज इवेंट की वजह से अभी ये फार्मूला लागू नहीं हुआ लेकिन लाॅकडाउन के आखिरी सप्ताह में इसे लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना वायरस कम्यूनिटी ट्रांसफर फेज में नहीं है। भारत में मरकज प्रोग्राम ने बेशक कोरोना को रोकने में चुनाैती दे दी है। इससे देश में करीब 200 जिले प्रभावित हैं लेकिन इसे कम्यूनिटी ट्रांसफर फेज नहीं माना जा सकता है।

कोरोना के मामले जिन इलाकों में ज्यादा उनकी पहचान की जा रही

गंगाखेडकर जो पीएम टास्क फोर्स में भी हैं ने कहा कि हॉटस्पॉट्स (COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की अधिक तीव्रता वाले क्षेत्र) की पहचान करना जारी है, नेशनल / रीजनल लेवल पर फुल/ कुछ पार्ट में लॉकडाउन के निर्धारण में महत्वपूर्ण कदमों में से एक है। रमन आर गंगाखेडकर ने देश की जनसख्ंख्या को देखते हुए वेंटिलेटर की उपलब्धता पर भी चिंता व्यक्त की है। उन्हाेंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए उठाए गए दुर्लभ कदमों में से एक, लॉकडाउन में लोगों के व्यवहार का अनुमान लगाना मुश्किल है।

वर्कप्लेस पर भी फिजिकली डिस्टेंस मेनटेन रखना बहुत महत्वपूर्ण

इसके साथ ही कहा अगले तीन सप्ताह में, कोविड-19 पॉजिटिव होने वाले रोगी की संख्या यह समझने में मदद करेगी कि लॉकडाउन नेशनल स्तर का हो जाता है या रीजनल स्तर का हो जाता है। शहरी इलाकों में 77 फीसदी यातायात कम हो गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सेाशल डिस्टेंसिंग और घर में रहना ही जरूरी है। वर्कप्लेस पर भी फिजिकली डिस्टेंस मेनटेन रखना महत्वपूर्ण है। एंटीबॉडी टेस्टिंग किट अप्रैल के अंत तक उपलब्ध होगी जिसके बाद कोरोना टेस्ट एक बड़ा इश्यू नहीं होगा।

एंटीबॉडी टेस्टिंग किट से 15-20 मिनट के समय में कोरोना टेस्ट

एक बार एंटीबॉडी टेस्टिंग किट उपलब्ध होने के बाद, इसकी टेस्टिंग और तेजी से हो सकेगी। इस किट से 15-20 मिनट के समय में कोरोना टेस्ट किया जा सकता है। भारत में, अब तक लगभग 70,000 परीक्षण किए गए हैं। देश में मामलों की कुल संख्या 4,067 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है। आकंड़ों के अनुसार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,666 है, जबकि 291 लोग ठीक हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई। इसके अलावा एक पलायन कर गया है। कुल मामलों में 65 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk