नई दिल्‍ली (रॉयटर्स)। भारत ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए घरेलू उड़ानों पर रोक लगा रहा है और महाराष्ट्र राज्‍य में कर्फ्यू लगा दिया गया है, यह ऐसे समय में किया गया है जब दक्षिण एशिया में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के 415 मामले भारत में कोरोना वायरस के 415 मामले सामने आए हैं और स्‍वास्‍थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इनमें भारी बढ़ोतरी होने की आशंका है, जिसके चलते पहले से ही दुर्दशा के शिकार सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्य ढांचे पर भारी बोझ आ सकता है। सोमवार को भारत ने आठवीं मौत की पुष्टि की जो 54 साल के एक ऐसे व्‍यक्ति की है जिसका विदेश यात्रा का कोई रिकार्ड नहीं है, यह अधिकारियों के मुताबिक वायरस के कम्‍यूनिटी ट्रांसमिशन का संकेत हो सकता है।

घरेलू उड़ानों पर रोक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में महीने के आखिर तक लॉकडाउन की शुरुआत के दिन सड़कें सूनी नजर आईं व कार्यालय बंद रहे। सरकार ने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए कॉमर्शियल एयरलाइंस को मंगलवर की मध्‍य रात्रि से घरेलू उड़ानों को रोकने को कहा है वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पहले ही पाबंदी लगाई जा चुकी है।

रेल के पहिए भी थमे

रेल यात्रा, जिसे भारत की जीवन रेखा भी कहा जाता है पहले ही निलंबित की जा चुकी है, यह तब हुआ जब हजारों की संख्‍या में लोग, मुख्‍यत: प्रवासी श्रमिक व्‍यवासय बंद व कामकाज के अभाव के चलते घर लौटने के लिए रेलवे स्‍टेशनों पर उमड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर का सहारा लेते हुए कहा कि कई भारतीय लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया अपने को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, दिशानिर्देशों का गंभीरता से पालन करें।

महाराष्ट्र में कर्फ्यूं

महाराष्ट्र जहां भारत में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं के मुख्‍यमंत्री ने मंगलवार से कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है जिससे कि लोगों को घरों के अंदर रखा जा सके। उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'कई बार अनुरोध किए जाने के बावजूद, लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए सरकार कर्फ्यू लगाने के लिए विवश है।' हालांकि देश का प्रमुख स्‍टॉक एक्‍सचेंज जो कि मुंबई में है खुला रहेगा, एक अधिकारी ने कहा।

नेपाल ने सील किया बार्डर

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्‍या 3,25,000 व मौतों का आंकड़ा 14,000 को छू चुका है। नेपाल ने भारत व चीन के साथ लगती अपनी सीमा को 29 मार्च तक सील करने का फैसला किया है, यह कहते हुए कि हजारों लोग, जिनमें मुख्‍यत: नेपाली प्रवासी श्रमिक हैं ने बीते दिनों भारत से सीमा पार की है। इस उम्‍मीद में कि वे वहां कोरोना के असर से सुरक्षित रहेंगे। नेपाल में इसका दूसरा मामला सोमवार को सामने आया जब फ्रांस से लौटे एक नागरिक में इसके लक्षण पाए गए। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि भारत व चीन के साथ सीमा इसलिए सील की गई है कि कोई भी संक्रमित व्‍यक्ति सीमा पार कर इधर न आ सके।

पाकिस्‍तान के सिंध में भी लॉकडाउन

पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में जिसमें बड़ा शहर कराची भी शामिल है व विपक्षी पार्टी सत्‍ता में है लॉकडाउन किया गया है, हांलाकि प्रधानमंत्री इमरान खान ने गरीबों पर आर्थिक चोट का हवाला देते हुए ऐसे किसी भी कदम से इनकार किया है। दक्षिण एशिया में COVID-19 के केसेज: पाकिस्‍तान 803 भारत 415 श्रीलंका 86 अफगानिस्‍तान 40 बांग्‍लादेश 33 मालदीव 13 नेपाल 2 भूटान 2 कुल 1394

Source https://www.mohfw.gov.in

hpb.health.gov.lk/en

http://covid.gov.pk

covid19.health.gov.mv/en

National News inextlive from India News Desk